Last Updated on July 2, 2025 21:58, PM by Pawan
GLEN Industries IPO: कोलकाता बेस्ड फूड पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी GLEN Industries शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह IPO 8 जुलाई को पब्लिक के लिए खुलेगा। अपने आईपीओ के जरिए कंपनी ₹63 करोड़ जुटाने की योजना में है। IPO में पूरी तरह से 64.96 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है जिसका प्राइस बैंड ₹92-97 प्रति शेयर होगा। यह ऑफर 8 जुलाई से 10 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। IPO शेयरों का अलॉटमेंट 11 जुलाई तक फाइनल हो जाएगा। GLEN Industries के शेयर 14 जुलाई को BSE SME पर कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे।
GLEN Industries IPO से मिलने वाले पैसों का उपयोग मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के मौजा जोग्राम में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए करेगी। बाकी बचे हुए राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। GLEN Industries IPO के लिए मर्चेंट बैंकर GYR Capital Advisors है।
क्या करती है कंपनी और कैसी है वित्तीय सेहत?
GLEN Industries फूड पैकेजिंग और सर्विस उत्पादों के निर्माण में लगी हुई है। यह कंपनी शेयर बाजार में एकमात्र लिस्टिड कंपनी राजश्री पॉलीपैक के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। यह मुख्य रूप से पतले वॉल वाले फूड कंटेनर, पॉलिलैक्टिक एसिड स्ट्रॉ और पेपर स्ट्रॉ जो मुख्य रूप से खाद्य और पेय उद्योग को आपूर्ति किए जाते हैं बनाती है।
पिछले कुछ वर्षों में GLEN Industries का वित्तीय प्रदर्शन अच्छा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025 का प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 112.9 प्रतिशत बढ़कर ₹18.3 करोड़ हो गया, और राजस्व 18.1 प्रतिशत बढ़कर ₹170.7 करोड़ हो गया।
