Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद Defence PSU ने दिया बड़ा अपडेट! मिले ₹528 करोड़ के नए ऑर्डर, 3 महीने में 40% भागा स्टॉक

बाजार बंद होने के बाद Defence PSU ने दिया बड़ा अपडेट! मिले ₹528 करोड़ के नए ऑर्डर, 3 महीने में 40% भागा स्टॉक

 

Bharat Electronics Order: नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट दिया है. डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) को 528 करोड़ का ऑर्डर के नए ऑर्डर मिले हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को ये ऑर्डर 20 जून 2025 के बाद मिले हैं. इन नए ऑर्डर में कई तरह के अहम रक्षा उपकरण और सर्विस शामिल है. सोमवार (30 जून) डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) 1.63 फीसदी बढ़कर 421.70 रुपये पर बंद हुआ है.

₹528 करोड़ के मिले ऑर्डर

रेगुलेटरी फाइलिंग में डिफेंस कंपनी ने कहा, नवरत्न डिफेंस पीएसयू, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 20 जून 2025 को अंतिम खुलासे के बाद से 528 करोड़ रुपये मूल्य के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर्स में रडार, संचार उपकरण, EVMs, जैमर, शेल्टर, कंट्रोल सेंटर, स्पेयर्स, सर्विसेज आदि शामिल हैं

 

इससे पहले कंपनी को 20 जून को कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे 585 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे. इससे पहले पांच जून 2025 को कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे 2,323 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले थे. कंपनी को ये ऑर्डर मझगांव डॉक और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड से मिले.

BEL Share Price Target

ब्रोकरेज च्वाइस ब्रोकिंग  ने FY27/28 के लिए औसत अनुमानित कमाई यानी EPS के आधार पर अपने टारगेट को 420 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है. यह टारगेट प्राइस 40x मल्टीपल पर पिक किया गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के लॉन्ग ग्रोथ स्टोरी पर इसका भरोसा है. कंपनी का एग्जीक्यूशन भी शानदार है.

3 महीने में 40% रिटर्न

डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) का 52वीक हाई 426.65 रुपये है, जो इसने 24 जून 2025 को बनाया है. वहीं 52 वीक लो 240.15 रुपये है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 3,08,253.37 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक महीने में यह 10 फीसदी, 3 महीने में 40 फीसदी और इस साल अब तक 43 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जबकि पिछले एक साल में इसमें 38 फीसदी की बढ़त आई है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 235 फीसदी, 3 साल में 441 फीसदी और 5 साल में 1328 फीसदी रहा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top