Last Updated on June 30, 2025 7:35, AM by
आजकल हर कोई शेयर मार्केट में पैसा लगाकर जल्दी अमीर बनने का सपना देखता है, लेकिन सच्चाई ये है कि इसमें केवल 10-20 हजार रुपये लगाकर करोड़पति बनने की उम्मीद सिर्फ एक भ्रम हो सकता है. असल में शेयर बाजार में सफलता के लिए सिर्फ पैसा नहीं, सही रणनीति, धैर्य और लंबी अवधि की सोच खास जरूरी पड़ती है.इसमें छोटी रकम से शुरुआत की जा सकती है, लेकिन अगर आप रोजाना पोर्टफोलियो देखने में वक्त दे रहे हैं, तो निवेश भी इतना हो कि उसका असर आपके वित्तीय लक्ष्य पर दिखे. तो जानेंगे शेयर मार्केट में करोड़पति बनने के लिए कितना तक करें निवेश?