Last Updated on June 30, 2025 7:36, AM by
Cochin Shipyard Order: मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) को वीकेंड में बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को एक घरेलू कंपनी पोलस्टर मैरीटाइम लिमिटेड से दो शक्तिशाली टग बनाने का ऑर्डर मिला है. कंपनी को पिछले एक हफ्ते में मिला ये दूसरा बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले डिफेंस पीएसयू की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी हुगली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (HCSL) को दो लग्जरी रिवर क्रूज जहाजों का निर्माण करने का ऑर्डर मिला था. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कोचीन शिपयार्ड का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
मई 2027, सितंबर 2027 में होगी डिलीवरी
कोचीन शिपयार्ड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर का कुल मूल्य 100 से 250 करोड़ रुपए के बीच हो सकता है. ऐसे में ये नोटेबल कैटेगरी का ऑर्डर है. दोनों टग की ताकत 70 टन बोलार्ड पुल की होगी. इन दोनों जहाजों की डिलीवरी मई 2027 और सितंबर 2027 को की जाएगी. इन टग्स का निर्माण कोचीन शिपयार्ड अपनी सब्सिडियरी उडुपी-सीएसल के साथ मिलकर करेगी. इन जहाजों का डिजाइन बड़ी डिजाइन कंपनी रॉबर्ट एलन लिमिटेड ने तैयार किया है.
18 टग, दो ग्रीन टग बनाने का है काम
कोचीन शिपयार्ड को मिले इस नए ऑर्डर से ऑर्डरबुक को मजबूती मिली है. इस कॉन्ट्रैक्ट सहित, कोचीन शिपयार्ड के पास अब कुल 18 टग और दो ग्रीन टग बनाने का काम है. गौरतलब है कि कोचीन शिपयार्ड को पोलस्टार मैरीटाइम बड़ा ऑर्डर दे चुकी है. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में यह भी साफ किया है कि इस ऑर्डर का संबंध कंपनी के किसी भी प्रमोटर ग्रुप या संबंधित पार्टी लेनदेन से नहीं है. वहीं, हुगली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को मिले ऑर्डर की बात करें तो इसकी कीमत 100 करोड़ से 250 करोड़ रुपये के बीच है.
लाल निशान में बंद हुआ शेयर
शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान कोचीन शिपयार्ड का शेयर 2.24% या 46.90 अंकों की गिरावट के साथ 2045 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.21% या 46.30 अंक टूटकर 2,044.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,979.45 रुपए और 52 वीक लो 1,180.20 रुपए है. कोचीन शिपयार्ड का शेयर इस साल अब तक 30.50% चढ़ चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 30% रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर 9.76% तक टूट चुका है.