Uncategorized

ऑर्डर मिलने के बाद भी लुढ़का ये कंस्ट्रक्शन स्टॉक, 2% का लगा लोअर सर्किट, 3 महीने में 96% रिटर्न

ऑर्डर मिलने के बाद भी लुढ़का ये कंस्ट्रक्शन स्टॉक, 2% का लगा लोअर सर्किट, 3 महीने में 96% रिटर्न

Last Updated on June 30, 2025 23:27, PM by Pawan

 

HEC Infra Projects Share Price: कमजोर बाजार में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचईसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (HEC Infra Projects) को एक ऑर्डर हाथ लगा है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात की अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) से ₹3.08 करोड़ का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. सोमवार (30 जून) को कंस्ट्रक्शन स्टॉक 2 फीसदी की गिरावट के साथ 172.28 रुपये पर बंद हुआ है.

HEC Infra Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HEC Infra को यह प्रोजेक्ट पश्चिमी क्षेत्र में स्थित गीताबाग, पालडी और नियोजननगर, मणेकबाग के मौजूदा जल वितरण स्टेशनों के लिए SITC (सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग) के तहत विद्युत, यांत्रिक और इंस्ट्रूमेंटेशन वर्क के सुदृढ़ीकरण से संबंधित है.

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत इन सुविधाओं को अपग्रेड कर जल वितरण प्रणाली की दक्षता और विश्वसनीयता को बढ़ाने का लक्ष्य है. प्रोजेक्ट के दायरे में सभी जरूरी विद्युत, यांत्रिक और इंस्ट्रूमेंटेशन वर्क शामिल हैं ताकि स्टेशनों का प्रदर्शन बेहतर हो सके. यह आदेश ऑर्डर है. प्रोजेक्ट को 8 महीनों में पूरा करना है. इस कॉन्ट्रैक्ट का कुल मूल्य ₹3.08 करोड़ है.

बता दें कि HEC Infra Projects इलेक्ट्रिफिकेशन सर्विसेज में कार्यरत है. कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट Q4FY25 में 2080% बढ़कर ₹5.67 करोड़ हो गया, जो Q4FY24 में ₹26 लाख था. इसी अवधि में बिक्री 65% की वार्षिक ग्रोथ के साथ ₹45.60 करोड़ रही.

1 महीने में 25% रिटर्न

HEC Infra Projects शेयर का प्रदर्शन देखें तो एक महीने में यह 25 फीसदी, 3 महीने में 96 फीसदी और 6 महीने में 43 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 48 फीसदी रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 184.10 रुपये है, जो इसने 25 जून 2025 को बनाया है. वहीं, 52 वीक लो 82.01 रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top