Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफाTop 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफाTop 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Last Updated on June 29, 2025 17:39, PM by

Top 20 Stocks Today- ब्लॉक विंडो में PB फिनटेक में आज करीब 900 करोड़ रुपए के बड़े सौदे संभव हैं। फाउंडर यशिश दहिया और आलोक बंसल 1.1% हिस्सा बेच सकते हैं। 1800 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय हुआ है। वहीं मोबीक्विक सिस्टम में भी 8% हिस्सेदारी के लिए ब्लॉक डील संभव है। इसमें 8% तक के डिस्काउंट पर सौदा संभव है। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए One Mobikwik और Fortis Hospitals सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

आज बोर्ड बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा

NHPC के साथ कंपनी ने पावर परचेज एग्रीमेंट किया

निप्पॉन इंडिया ने BSE पर 19.25 लाख शेयर खरीदे हैं। निप्पॉन इंडिया ने NSE पर 19.98 लाख शेयर खरीदे हैं

WF एशियन स्मॉलर कंपनीज फंड ने 1.66 करोड़ शेयर बेचे हैं। SBI म्यूचुअल फंड ने 1.64 करोड़ शेयर खरीदे हैं

5) UNIVASTU INDIA (GREEN)

गुरुग्राम की बूटेस इम्पेक्स टेक के साथ कंपनी ने करार किया है। सब्सिडियरी बनाने के लिए कंपनी ने करार किया है

Stock Market: 25319 के ऊपर निकला निफ्टी तो दिखेगा 25383-25463 का लेवल, जानें बैंक निफ्टी के लिए क्या है मेक और ब्रेक जोन

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. APOLLO HOSPITALS (GREEN)

निफ्टी हेल्थकेयर सेटअप अच्छा लग रहा है, डेली चार्ट पर फ्लैग नजर आया

2. FORTIS HOSPITALS (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है

10DEMA रिट्रेसमेंट के बाद मोमेंटम में वापस आ रहा है

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा शेयर के ऑप्शन में शॉर्ट कवरिंग दिखी

शेयर 100DEMA के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top