Markets

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, तीन लिस्टिंग समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, तीन लिस्टिंग समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Last Updated on June 28, 2025 16:01, PM by

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एशियाई मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज भारतीय मार्केट में रौनक के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो गुरुवार 26 जून को निफ्टी 50, बैंक निफ्टी, मिडकैप निफ्टी, फिन निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 50 के साथ-साथ स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी के दिन खरीदारी का धमाकेदार रुझान दिखा था। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1000.36 प्वाइंट्स यानी 1.21% के उछाल के साथ 83,755.87 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 304.25 प्वाइंट्स यानी 1.21% की बढ़त के साथ 25,549.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो तीन स्टॉक्स की लिस्टिंग है तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर

हिताची एनर्जी इंडिया को पावर ग्रिड से 765 किलोवोल्ट (kV), 500 मेगावोल्ट-एम्पियर (MVA) की 30 सिंगल-फेज ट्रांसफॉर्मर यूनिट्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।

 

Mahindra Lifespace Developers

महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सब्सिडरी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को मुंबई के मुलुंद (वेस्ट) में रीडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट 3.08 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी अनुमानित डेवलपमेंट वैल्यू ₹1,250 करोड़ है।

लेमन ट्री होटल्स ने नासिक में एक होटल प्रॉपर्टी लेमन ट्री सुईट्स के लिए एक लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। इस प्रॉपर्टी को लेमन ट्री होटल्स की सब्सिडरी कार्नेशन होटल्स मैनेज करेगी।

एंबेसी डेवलपमेंट्स ने स्क्वाड्रन डेवलपर्स की 100% इक्विटी हिस्सेदारी ₹456.61 करोड़ में खरीद ली है।

लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूसंस मुहैया कराने वाली वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया को जिंदल स्टेनलेस से ₹230 करोड़ का एग्जिम लॉजिस्टिक्स कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट तीन वर्षों का है।

प्रीमियर एनर्जीज ने हैदराबाद में अपनी नई 1.2 GW TOPCon सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी है। कंपनी अभी जून 2026 तक अपनी सोलर सेल उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 8.4 GW और मॉड्यूल उत्पादन क्षमता को 11.1 GW तक करने पर काम कर रही है।

पावर मेह प्रोजेक्ट्स को बिहार स्टेट पावर जेनेरेशन कंपनी से ग्रिड से जु़ड़ी सोलर पावर प्लांट्स लगाने का ऑर्डर मिला है। ये प्लांट्स बिहार में जगह-जगह पर कृषि लोड वाले फीडरों की सोलर एनर्जी से सप्लाई के लिए डेवलप किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स की कुल क्षमता 13.66 मेगावाट (AC) है, और 25 वर्ष की पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) अवधि में करीब ₹159 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट होने का अनुमान है। यह प्रोजेक्ट पीएम-कुसुम योजना के तहत है।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने मध्य प्रदेश में 1.8 MTPA क्षमता की अपनी दूसरी सीमेंट ग्राइंडिंग मिल चालू कर दी है। यह इसके विस्तार योजना का हिस्सा है। पहली मिल मार्च 2025 में चालू हुई थी। इसके साथ ही अब कंपनी की भारत में ग्रे सीमेंट की क्षमता 186.86 MTPA और वैश्विक क्षमता 192.26 MTPA हो गई है।

सटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क के बोर्ड की 1 जुलाई को बैठक है, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट से नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

अदाणी एंटरप्राइजेज की ज्वाइंट वेंचर अदाणीकोनेक्स (AdaniConneX) ने ग्रंथिक रिएल्टर्स की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण विंडसन प्रोजेक्ट्स एलएलपी और इसके नॉमिनी से ₹85.99 करोड़ के शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के जरिए हुआ है।

Euphoria Infotech (India)

यूफोरिया इंफोटेक (इंडिया) पश्चिम बंगाल की सरकारी कंपनी वेबेल टेक्नोलॉजी से ₹13.75 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। यह वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (WBUHS) में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (UMS) के मेंटेनेंस का काम है और कॉन्ट्रैक्ट 5 वर्षों के लिए है।।

Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने बास्कर बाबू रामचंद्रन (Baskar Babu Ramachandran) को फिर से तीन साल के लिए सीएमडी बनाने को मंजूरी दे दी है। उनका अगला कार्यकाल 23 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा लेकिन अभी इसे आरबीआई और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेना बाकी है।

आज आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज, सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्सचर्स और मायाशील वेंचर्स के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट, केयर रेटिंग्स, सिप्ला, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, एलुफ्लोराइड, भारत भूषण फाइनेंस एंड कमोडिटी ब्रोकर्स, जयंत एग्रो ऑर्गेनिक्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर, आरपीजी लाइफ साइंसेज, स्काई इंडस्ट्रीज, स्वराज इंजन, सिंजीन इंटरनेशनल, वैभव ग्लोबल, विसाका इंडस्ट्रीज और वेलस्पन लिविंग के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं बोधट्री कंसल्टिंग के राइट्स की, इन्वेस्टमेंट एंड प्रिसिजन कास्टिंग्स के बोनस की, पदम कॉटन यार्न के स्प्लिट की तो उमंग डेयरीज के एमल्गमेशन की एक्स-डेट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top