Markets

Share Market Next Week: जुलाई सीरीज में भी बाजार देगा छप्पर फाड़ रिटर्न, इन शेयरों में मिलेगा मोटा मुनाफा

Share Market Next Week: जुलाई सीरीज में भी बाजार देगा छप्पर फाड़ रिटर्न, इन शेयरों में मिलेगा मोटा मुनाफा

Last Updated on June 28, 2025 8:45, AM by

Share Market Next Week: बाजार में जुलाई सीरीज का शानदार आगाज हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहें। सेंसेक्स 303 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी में 89 प्वाइंट की तेजी रही। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ तो मिडकैप, स्मॉलकैप लगातार छठे दिन बढ़त पर पहुंचे। तेल-गैस, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में दमदार खरीदारी दिखी, जबकि रियल्टी, IT और FMCG शेयरों में थोड़ी कमजोरी रही।

ऐसे में अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसे रह सकती है इसपर बात करते हुए EQUINOX Research & Advisors के पंकज रांदड़ ने कहा कि हिस्टोरिकल डाटा देखें तो पिछले 6-8 सालों में जुलाई सीरीज में शानदार बढ़त देखने को मिली। जुलाई के महीने में बाजार में मैसिव गेन देखने को मिला है। आनेवाले सीरीज के अंदर ऑटो सेक्टर बड़ा धमाल कर सकता है।

निफ्टी में 25800 के लेवल पर रजिस्टेंस बना हुआ है लेकिन OI के आंकड़ों को देखें तो 25800 के ऊपर 26200 के लेवल देखने को मिल सकता है। निफ्टी में 1.5-2 फीसदी की तेजी अगले हफ्ते में देखने को मिल सकती है।

 

वहीं बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। बैंक निफ्टी में 58200 के लेवल जल्द दिखा सकता है। ऐसे में सलाह यहीं होगी कि खरीदारी की स्ट्रैटेजी में बने रहे। बाजार स्टॉक स्पेशिफिक तो है ही लेकिन अब इनडाइसेंस प्वाइंट व्यू से भी बाजार में इतना बड़ा दबाव आता नहीं दिख रहा।

अगले हफ्ते इन शेयरों पर लगाए दांव

Bajaj Auto- बजाज ऑटो के शेयरों में खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में मौजूदा भाव से खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 8410 रुपये के स्टॉपलॉस लगाए। इसमें 8700 रुपये के लक्ष्य हासिल हो सकते है।

Adani Ports Fut- दूसरे स्टॉक के तौर पर पंकज रांदड़ ने अदानी पोर्ट पर दांव लगाने की सलाह दी है। पिछले 2 दिनों से स्टॉक ने हायर हाई का फॉर्मेशन बनाया है। शेयर में काफी स्टॉग कन्विक्शन देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1450 रुपये के आसपास 1420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय होगी। शेयर में 1540 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top