Uncategorized

जियो फाइनेंशियल का शेयर आज 4% चढ़ा: वजह- जियो ब्लैकरॉक की ब्रोकिंग बिजनेस में एंट्री होगी; इसके लिए कंपनी को सेबी का अप्रूवल मिला

जियो फाइनेंशियल का शेयर आज 4% चढ़ा:  वजह- जियो ब्लैकरॉक की ब्रोकिंग बिजनेस में एंट्री होगी; इसके लिए कंपनी को सेबी का अप्रूवल मिला

Last Updated on June 28, 2025 12:44, PM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Jio Financial Shares Rise 4% After JioBlackRock Broking Gets Sebi’s Approval To Launch Brokerage Business

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जुलाई 2023 में जियो फाइनेंशियल और अमेरिका बेस्ड ब्लैकरॉक ने 50:50 जॉइंट वेंचर की घोषणा की थी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में आज करीब 4% की तेजी देखने को मिली। दरअसल, सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को स्टॉकब्रोकर के रूप में काम करने की मंजूरी दे दी है। सेबी की इस मंजूरी के बाद जियो फाइनेंशियल के शेयर में यह तेजी आई।

 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर आज 3.87% की तेजी के साथ 324.60 रुपए पर बंद हुआ। बीते पांच दिन में कंपनी का शेयर करीब 12% चढ़ा है। वहीं एक महीने में 11% और छह महीने में 6% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले एक साल में कंपनी का शेयर लगभग 9% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.06 लाख करोड़ रुपए है।

जियो ब्लैकरॉक को सेबी से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला

जियो फाइनेंशियल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कंफर्म किया कि जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (JBBPL) को सेबी से 25 जून 2025 की तारीख का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल गया है। यह सर्टिफिकेट कंपनी को स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के रूप में काम करने की परमिशन देता है।

जुलाई 2023 में दोनों कंपनियों ने जॉइंट वेंचर की घोषणा की थी

जुलाई 2023 में जियो फाइनेंशियल और अमेरिका बेस्ड ब्लैकरॉक ने 50:50 जॉइंट वेंचर की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य डिजिटल-फर्स्ट मॉडल के साथ भारत के एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में प्रवेश करना है। इस साल जनवरी में दोनों कंपनियों ने जॉइंट वेंचर के तहत म्यूचुअल फंड बिजनेस में 117 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

मई में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए सेबी से मंजूरी मिली थी

एक महीने पहले जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड यानी जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक दोनों कंपनियों के जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए SEBI की मंजूरी मिली थी।

सेबी ने 27 मई को जियो ब्लैकरॉक को भारत में अपने म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए इन्वेस्मेंट मैनेजर के रूप में ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी दी थी। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक का 50:50 वाला जॉइंट वेंचर है।

जियो ब्लैकरॉक ने सिड को अपना CEO नियुक्त किया था

इसके साथ ही जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सिड स्वामीनाथन को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है। सिड स्वामीनाथन को एसेट मैनेजमेंट में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।

ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के चीफ थे सिड

इससे पहले सिड ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के चीफ थे, जहां वे 1.25 ट्रिलियन डॉलर के AUM के लिए जिम्मेदार थे। सिड ने ब्लैकरॉक में यूरोप के लिए फिक्स्ड इनकम पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के हेड के रूप में भी काम किया है, जहां वे सिस्टमैटिक एंड इंडेक्स्ड स्ट्रेटेजीज के लिए जिम्मेदार थे।

SEBI ने पहले इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दिया था

इससे पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड सेक्टर में एंट्री के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दिया था। म्यूचुअल फंड के लिए दोनों कंपनियां को-स्पॉन्सर्स के रूप में काम करेंगी।

66 लाख करोड़ की MF इंडस्ट्री में बढ़ेगा कॉम्पिटिशन

जियो के म्यूचुअल फंड सेक्टर में एंट्री से 66 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाले म्यूचुअल फंड इंजस्ट्री में कॉम्पिटिशन और बढ़ने की संभावना है।

दोनों कंपनियों ने जुलाई 2023 में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए पार्टनरशिप की थी और अक्टूबर 2023 में SEBI के पास लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। दोनों कंपनियों ने भारत में एसेट मैनेजमेंट बिजनेस के लिए 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की थी।

जुलाई 2023 में RIL से अलग हुई थी जियो फाइनेंशियल

रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जुलाई 2023 में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था। इसके बाद 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 265 रुपए पर लिस्ट हुआ था

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top