Last Updated on June 27, 2025 9:49, AM by
Top 20 Stocks Today- आज जुलाई सीरीज में 4 नए शेयर वायदा में एंट्री होगी। आज से अंबर एंटरप्राइजेज, KFIN टेक, 360 ONE WAM और PG इलेक्ट्रोप्लास्ट की एंट्री होगी। इससे वायदा में कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 224 हो जायेगी। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PB Fintech और Grasim सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
आज HDB फाइनेंशियल के IPO के लिए अप्लाई करने का अंतिम दिन है
आज बैठक में बोर्ड FY25 के अंतिम डिविडेंड पर फैसला लेगा
बिहार का Barh सुपर थर्मल प्रोजेक्ट पूरी तरह तैयार है। 1 जुलाई से यूनिट में 660 MW कमीशन होगी। Barh सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की क्षमता 3300 MW है
4) ULTRATECH CEMENT (GREEN)
कंपनी ने MP के मैहर में ग्राइंडिंग यूनिट शुरू की है। मैहर ग्राइंडिंग यूनिट का क्षमता 1.8 MTPA है। कंपनी की कुल सीमेंट क्षमता 192.26 MTPA हुई
कल याशीष दहिया, आलोक बंसल ने हिस्सा बेचा। याशीष दहिया ने 34 लाख शेयर 619 करोड़ रुपये में बेचे हैं। आलोक बंसल ने 16.5 लाख शेयर 300.5 करोड़ में बेचे हैं
नेक्सस वेंचर्स III ने 1.02 करोड़ शेयर बेचे हैं। नेक्सस ऑपर्च्युनिटी फंड ने 17 लाख शेयर बेचे हैं। मॉर्गन स्टेनली, विरिडियन ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं। हिल फोर्ट, सिटीग्रुप, एक्सिस MF ने भी शेयर खरीदे हैं।HDFC MF, टाटा MF, आस्क MF ने भी निवेश किया है
7) CENTRAL BANK OF INDIA (GREEN)
इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है
8) HITACHI ENERGY INDIA (GREEN)
पावर ग्रिड से ट्रांसफॉर्मर सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को 765 KV के 30 यूनिट के सप्लाई का ऑर्डर मिला है
9) PREMIER ENERGIES (GREEN)
कंपनी ने 1.2 GW TOPCon सोलर सेल यूनिट कमीशन की। 8.4 GW सेल, 11.1 GW मॉड्युल उत्पादन का लक्ष्य रखा है
10) POWER MECH PROJECTS (GREEN)
BSPGCL (बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी) से 159 करोड़ रुपये का सोलर पावर ऑर्डर मि
वीरेंद्र कुमार की टीम
शेयर 1230 के ऊपर टिका तो और तेजी की उम्मीद की जा सकती है
2. APOLLO HOSPITALS (GREEN)
शेयर ने स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल को करीब-करीब पार कर लिया है
शेयर में क्लासिकल कप एंड हैंडल ब्रेकआउट की उम्मीद है
शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है
शेयर CY25 के उच्चतम स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी संभव ह