Last Updated on June 27, 2025 15:04, PM by
Confidence Petroleum Share Price: कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड को देश की तीन प्रमुख सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से कुल 42.09 करोड़ रुपये के LPG बॉटलिंग असिस्टेंस कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। जिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से ये कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं, उनमें भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) शामिल हैं। हालांकि इस खबर के बावजूद, कंपनी के शेयरों में आज बाजार में लगभग 8% तक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली।
दोपहर 2:30 बजे के करीब, कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड के शेयर NSE पर शेयर 7.56% की गिरावट के साथ 51.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 16 फीसदी टूटा है। वहीं साल 2025 में अबतक इसका भाव करीब 30 फीसदी लुढ़क चुका है।
किन जगहों के लिए मिला कॉन्ट्रैक्ट?
कंपनी की ओर शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक, इन कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत:
– BPCL के कोल्लम प्लांट के लिए 3 लाख सिलेंडर (10 साल की अवधि)
– HPCL के त्रिवेन्द्रम प्लांट के लिए 1.2 लाख सिलेंडर (10 साल की अवधि)
– IOCL के मुर्बाड प्लांट के लिए 90,000 सिलेंडर (3 साल की अवधि) की बॉटलिंग का काम किया जाएगा।
इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि वह डियन ऑयल कॉरपोरेशन के सरंगपुर प्रोजेक्ट के लिए भी एक टेंडर में शॉर्टलिस्ट हुई है और जल्द ही लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिलने की उम्मीद है।
कंपनी का बयान
कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “ये लॉन्ग-टर्म समझौते LPG बॉटलिंग सेगमेंट में हमारी अग्रणी स्थिति को मजबूत करते हैं और हमारी कारोबारी क्षमताओं व देशव्यापी इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रमाणित करते हैं।”