Uncategorized

HDB Financial Services IPO ने बनाया रिकॉर्ड, 1 अरब डॉलर साइज में 4 साल में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू

HDB Financial Services IPO ने बनाया रिकॉर्ड, 1 अरब डॉलर साइज में 4 साल में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू

Last Updated on June 27, 2025 21:01, PM by Pawan

HDB Financial Services IPO: HDFC Bank की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का 12,500 करोड़ रुपये का मेगा इश्यू 27 जून को बंद हो गया। इसे कुल 17.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ 25 जून को खुला था। इश्यू में आखिरी दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की जबरदस्त दिलचस्पी देखी गई। उनके लिए रिजर्व हिस्सा 58.64 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 10.55 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.51 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 6 गुना भरकर बंद हुआ।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि HDB Financial Services का आईपीओ 1 अरब डॉलर साइज वाले इश्यू की कैटेगरी में पिछले 4 सालों में भारत की सबसे अधिक मांग वाली लिस्टिंग बनने के लिए तैयार है। मतलब यह है कि पिछले 4 सालों में 1 अरब डॉलर का कोई भी आईपीओ इतना ज्यादा सब्सक्राइब नहीं हुआ है। इस मेगा आईपीओ में वैश्विक निवेशकों, घरेलू म्यूचुअल फंड्स और वित्तीय संस्थानों ने जमकर पैसे लगाए।

4 साल पहले जोमैटो IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

इससे पहले 1 अरब डॉलर साइज वाली कैटेगरी में जुलाई 2021 में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की पेरेंट कंपनी एटर्नल के IPO को 38.25 गुना डिमांड मिली थी। जोमैटो का आईपीओ 9375 करोड़ रुपये का रहा था और 38.25 गुना भरा था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स भविष्य में देश में बड़े आईपीओ के लिए मजबूत भूख जगा सकता है।

2025 के आखिर में भारत में टाटा कैपिटल लिमिटेड और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक की भारतीय यूनिट समेत कुछ बड़े आईपीओ आने की उम्मीद है। भारत 2024 में पूंजी जुटाने के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक बनकर उभरा।

10000 करोड़ से ज्यादा का तीसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब IPO 

HDB Financial का आईपीओ देश में 10000 करोड़ रुपये से ज्यादा का तीसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब हुआ आईपीओ रहा। पहले नंबर पर रिलायंस पावर का 11,563.20 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू है, जो जनवरी 2008 में आया था और 73.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद SBI Cardका 10,354 करोड़ रुपये का इश्यू है, जो मार्च 2020 में आया था और 26.54 गुना भरा था। अब तीसरे नंबर पर एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ पहुंच चुका है।

Coal India का 15,200 करोड़ रुपये का आईपीओ अक्टूबर 2010 में आया था और 15.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नवंबर 2024 में आया Swiggy का 11,327 करोड़ रुपये का इश्यू 3.59 गुना और LIC का मई 2022 में आया 21,008 करोड़ रुपये का इश्यू 2.95 गुना भरा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top