Uncategorized

सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 83,900 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 50 अंक की उछाल; मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 83,900 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में 50 अंक की उछाल; मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी

Last Updated on June 27, 2025 15:59, PM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates Share Market Update Live| 27 June 2025

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार 27 जून को सेंसेक्स करीब 150 अंक ऊपर 83,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 25,600 पर है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी है। टाटा स्टील, L&T, SBI और NTPC के शेयरों में 1.3% की तेजी है। HDFC, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी है। NSE के मेटल और सरकारी बैंकिंग 1% चढ़े हैं। ऑटो, IT, मीडिया और फार्मा में 0.50% की तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.59% ऊपर 40,215 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.85% गिरकर 3,053 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स फ्लैट 24,327 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21% गिरकर 3,441 पर कारोबार कर रहा है।
  • 26 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.94% नीचे 43,387 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.97% ऊपर 20,168 पर और S&P 500 0.80% चढ़कर 6,141 पर बंद हुए।

कल विदेशी निवेशकों ने 12,594 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 26 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 12,594.38 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 195.23 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे।
  • जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹6,923.46 करोड़ और घरेलू निवेशकों ने ₹69,765.40 करोड़ की नेट खरीदारी है।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO आज से ओपन

क्रॉप प्रोटेक्शन, प्लांट न्यूट्रिएंट्स और बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO आज यानी गुरुवार, 26 जून से ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 30 जून तक बोली लगा सकेंगे। 3 जुलाई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

गुरुवार को 1000 अंक चढ़ा सेंसेक्स

हफ्ते के चौथे कारोबार दिन आज यानी गुरुवार, 26 जून को सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 83,755 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 304 अंक की तेजी रही, 25,549 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट रही। आज मेटल, फाइनेंशियल और एनर्जी शेयर में रही बढ़त रही। वहीं ऑटो और IT शेयर्स पर दबाव देखने को मिला।

——————————-

बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

इस हफ्ते बाजार में 17 नए IPO ओपन होंगे: इनमें 6 मेनबोर्ड IPO; मिनिमम ₹14,800 से शुरू कर सकते हैं निवेश

शेयर बाजार में इस हफ्ते 6 मेनबोर्ड समेत कुल 17 नए IPO ओपन होंगे। इसमें फाइनेंस, इंफ्रा, इंडस्ट्रियल, फूड, टेक और जेम्स-ज्वेलरी जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।

ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक, हाल के दिनों में लिस्ट हुए IPO की परफॉर्मेंस ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है।

बाजार में लिक्विडिटी बढ़ी है, रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की भागीदारी बढ़ रही है। इसके चलते फिर से बाजार में कई कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top