Uncategorized

सालभर में इस स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन स्टॉक ने दिया 26% रिटर्न, अब हाथ लगा 25 साल तक कमाई वाला बड़ा ऑर्डर | Zee Business

सालभर में इस स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन स्टॉक ने दिया 26% रिटर्न, अब हाथ लगा 25 साल तक कमाई वाला बड़ा ऑर्डर | Zee Business

Last Updated on June 27, 2025 7:38, AM by

 

Power Mech Order: स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को बाजार बंद होने के बाद बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को यह ऑर्डर बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) से मिला है. कंपनी बिहार के कई जिलों में सोलर पावर प्लांट लगाएगी. इससे कंपनी को अगले 25 साल में लगभग 159 करोड़ रुपए के रेवेन्यू की संभावना है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.

ऑर्डर के तहत क्या करेगी कंपनी

पावर मेक की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ऑर्डर पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के कंपोनेंट-सी के तहत लागू किया जाएगा. इस ऑर्डर का मुख्य उद्देश्य खेती और किसानी से जुड़े बिजली फीडर को सोलर एनर्जी से लैस करना है. इन प्लांट्स से बनने वाली बिजली को बिहार की पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां (डिस्कॉम) खरीदेंगी.  यह प्रोजेक्ट बिहार के तीन प्रमुख स्थानों- राजौन, शंभूगंज और सकहारा में विकसित किया जाएगा.

25 साल के लिए साइन किया खरीद समझौता

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक बिहार के तीनों प्लांट्स की कुल बिजली प्रोडक्शन 13.66 मेगावाट (AC) होगी. इन प्लांट्स को बनाने और चालू करने के लिए कंपनी को एक साल का वक्त दिया जाएगा. पावर मेक को मिला यह ऑर्डर RESCO मोड पर आधारित है. यानी पावर मेक प्लांट्स को बनाएगी, इनका मालिकाना हक भी कंपनी के पास होगा और अगले 25 साल तक इनका संचालन भी करेगी. कंपनी ने बिजली खरीद समझौते (PPA) पर साइन किए हैं, जो 25 साल के लिए वैध होगा.

सालभर में दिया 26% रिटर्न

पावर मेक के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से 1.05 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट और राज्य सरकार से 0.45 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट की सब्सिडी भी मिलेगी. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान पावर मेक का शेयर 1.93% या 59.65 अंकों की तेजी के साथ 3157.95 रुपए है. NSE पर 1.32 % या 40.90 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,725 रुपए और 52 वीक लो 1,700 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर ने इस साल 15.78% और एक साल में 26.16% रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top