Last Updated on June 27, 2025 14:44, PM by Pawan
ऑयल एंड नैचुरल गैस (ONGC) की नई ग्रीनफील्ड रिफाइनरी के गुजरात के जामनगर जिले में खुलने की संभावना है। मनीकंट्रोल को एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इस रिफाइनरी को समुद्री तट के पास लगाया जाएगा और इसके लिए सऊदी अरब से क्रूड ऑयल के सप्लाई की योजना भी बनाई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि ONGC इस प्रोजेक्ट के लिए सऊदी अरब के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने पर बातचीत कर रहा है। साथ ही यह भी संभावना है कि सऊदी अरब इस रिफाइनरी को क्रूड की नियमित सप्लाई भी करेगा।
अधिकारी ने बताया, “यह एक कोस्टल रिफाइनरी होगी, जिसे गुजरात के जामनगर जिले या उसके आसपास के इलाके में बनाए जाने की संभावना है। ‘धारुका’ इलाके पर भी विचार हो रहा है।”
फिलहाल ONGC इस परियोजना के लिए डिटेल्ड फीजिबिलिटी रिपोर्ट (DFR) तैयार कर रहा है। इसी रिपोर्ट के आधार पर रिफाइनरी की अंतिम क्षमता और कुल निवेश को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा। इस खबर के लिखे जाने तक ONGC से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अप्रैल 2025 में सऊदी अरब दौरे के दौरान, दोनों देशों ने एनर्जी सेक्टर में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया था। खासतौर से रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर में। उस समय जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया था कि भारत और सऊदी अरब मिलकर देश में दो रिफाइनरी स्थापित करेंगे।
इनमें से दूसरी रिफाइनरी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की ओर से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में लगाई जा रही है। फरवरी में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, BPCL भी सऊदी अरब के साथ कच्चे तेल की सप्लाई को लेकर लॉन्ग-टर्म समझौता करने की योजना बना रहा है। अगर सऊदी अरब उचित छूट देने पर सहमत होता है, तो BPCL इस परियोजना में 20-25% हिस्सेदारी सऊदी पक्ष को देने और एक ज्वाइंटर (JV) बनाने के लिए भी तैयार है। बातचीत फिलहाल जारी है।
भारत-सऊदी अरब के बीच बढ़ता सहयोग
भारत और सऊदी अरब लंबे समय से एनर्जी सेक्टर में अहम साझेदार रहे हैं। साल 2019 में सऊदी अरब ने भारत के साथ एक मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे और एग्रीकल्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और एनर्जी जैसे सेक्टर्स में देश में 100 अरब डॉलर के निवेश की योजना का ऐलान किया था। हालांकि, यह निवेश योजना अब तक अमल में नहीं आ सकी है।
अब भारत की आगामी रिफाइनरी परियोजनाओं में सऊदी अरब की ओर से आए निवेश प्रस्तावों को इसी पिछली योजना का एक हिस्सा माना जा रहा है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
फिलहाल ONGC इस परियोजना के लिए डिटेल्ड फीजिबिलिटी रिपोर्ट (DFR) तैयार कर रहा है
