Last Updated on June 27, 2025 18:03, PM by
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बंपर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज अदाणी टोटल गैस, टॉरेंट फार्मा, एचएफसीएल, महानगर गैस और जियो फाइनेंशियल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं अदाणी टोटल गैस, भारत डायनैमिक्स, एसीसी, अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि फिनिक्स मिल्स, बिड़लासॉफ्ट, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एपीएल अपोलो ट्यूब्स और एसबीआई कार्ड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एनसीसी लिमिटेड, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, आईईएक्स, एस्ट्रल और भेल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने यूनो मिंडा, इंटरग्लोब एविएशन, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती हेक्साकॉम के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Uno Minda
JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि Uno Minda के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1120 के स्ट्राइक वाली कॉल 236.75 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 66/78 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 32 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Interglobe Aviation Future
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Interglobe Aviation के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 5950 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 5799 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 5850 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहि
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का चार्ट का चमत्कार शेयरः Kotak Mahindra Bank
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Kotak Mahindra Bank पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2222 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2210 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2230/2240 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Bharti Hexacom
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Bharti Hexacom के स्टॉक में 1924 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2100 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।