Last Updated on June 26, 2025 12:11, PM by
Top Trading Ideas: जून सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की बहार देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 150 प्वाइंट से चढ़कर 25,400 के पार निकला है। HDFC BANK, ICICI BANK, भारती और रिलायंस ने भरा जोश है। बैंक निफ्टी में रौनक देखने को मिल रही है। सीमेंट शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ग्रासिम निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। श्रीसीमेंट, डालमिया भारत, अल्ट्राटेक और रैमको सीमेंट डेढ़ से दो परसेंट चढ़े है। नेस्ले के शेयरधारकों को बोनस शेयर मिलेगा। बोर्ड ने एक पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया। शेयर में आज करीब एक परसेंट की मजबूती देखने को मिला। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
Tata Chemicals- प्रकाश गाबा Tata Chemicals के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 933 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 960 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
IREDA– मानस जयसवाल IREDA के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 169.50 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 176 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
Mphasis (Fut)- राजेश सातपुते Mphasis के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2720 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 2800-2840 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
Coforge- आशीष बहेती Coforge के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1850 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 1920-1950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
अमित सेठ की पसंद
PNB- अमित सेठ PNB के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 104 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 110 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
रचना वैद्य की पसंद
ICICI Lombards (Fut)- रचना वैद्य ICICI Lombards के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 2040-2060 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा