Last Updated on June 26, 2025 6:33, AM by
नई दिल्ली: बुधवार को शेयर बाजार में रौनक रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग 1% की बढ़त देखी गई। ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम होने से दुनिया भर के बाजारों में सकारात्मक माहौल बना। इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,755.51 और निफ्टी 200.40 अंक या 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,244.75 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में अभी तेजी बनी रहेगी।
बाजार में तेजी का नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, इन्फ्रा, फार्मा और सर्विसेज इंडेक्स हरे निशान में थे। निफ्टी के प्राइवेट बैंक और पीएसई इंडेक्स लाल निशान में बंद हु
किनमें तेजी, किनमें गिरावट?
सेंसेक्स पैक में टाइटन, एमएंडएम, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, इटरनल, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और अडानी पोर्ट्स गेनर्स थे। बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक लूजर्स थे।
दूसरे बाजारों का कैसा रहा हाल?
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.01 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें EID Parry, MCX India, Narayana Hrudayalaya, Home First Finance, Hyundai Motors और Authum Investment शामिल हैं। करीब 109 शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।