Last Updated on June 26, 2025 17:36, PM by
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 जून को लगातार तीसरे दिन तगड़ी उछाल देखने को मिली। बुल्स गैंग बाजार पर बुरी तक हावी दिखे। सेंसेक्स 1,000.36 अंक या 1.21 फीसदी उछलकर 83,755.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 304.25 अंकों की छलांग लगाते हुए साल 2025 में पहली बार 25,500 का स्तर पार करके 25,549.00 पर क्लोजिंग दी। यह तेजी जून सीरीज की एक्सायरी के दिन देखने को मिली और निफ्टी ने लगातार चौथे महीने तेजी के साथ सीरीज पूरी की है।
इस तेजी के बीच बड़ी वजह भू-राजनीतिक तनावों में कमी और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट रही। डॉलर इंडेक्स 97 के नीचे फिसल गया है, जो मार्च 2022 के बाद का इसका सबसे निचला स्तर है। क्रूड की कीमतों में नरमी से भी निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ।
आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी मेटल, इंफ्रा और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक ने कारोबार के दौरान आज 57,222.80 का अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी रही। Nifty Midcap 100 और Nifty Smallcap 100 इंडेक्स करीब 0.5% की बढ़त के साथ बंद हुए।
निवेशकों ने ₹3.44 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 26 जून को बढ़कर 457.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 25 जून को 454.01 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 2.62 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और इटर्नल (Eternal) के शेयर 2.45 फीसदी से लेकर 2.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी ट्रेंट (Trent) का शेयर 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में 0.12 फीसदी से लेकर 0.39% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,097 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,153 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,097 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,900 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 127 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 37 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
