Uncategorized

Auto Stocks : ऑटो कंपोनेंट कंपनियों के लिए जल्द आ सकती है 13000 करोड़ रुपये की खास स्कीम

Auto Stocks : ऑटो कंपोनेंट कंपनियों के लिए जल्द आ सकती है 13000 करोड़ रुपये की खास स्कीम

Last Updated on June 26, 2025 17:37, PM by

Auto Stocks : ऑटो कंपोनेंट कंपनियों के लिए सरकार 13000 करोड़ रुपये की खास स्कीम तैयार कर रही है। CNBC-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ये स्कीम PLI से अलग होगी। इस नई योजना को कैबिनेट से जल्द मंजूरी भी मिलने वाली है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए विशेष स्कीम जल्द आ सकती है। इसके तहत कंपनियों को 13,000 करोड़ रुपए इंसेंटिव देने की तैयारी है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 4 अलग-अलग सेगमेंट के लिए इंसेंटिव का प्रस्ताव है। इस स्कीम के तहत कैपिटल एक्सपेंडिचर और क्लस्टर डेवलपमेंट के लिए इंसेंटिव मिलेगा। इसके अलावा स्किल डवलपमेंट और R&D के लिए भी इंसेंटिव दिया जाएगा। PMO, भारी उद्योग मंत्रालय और नीति आयोग के बीच इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई है।

सूत्रों के मुताबिक नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर स्कीम तैयार हो रही है। GVS (ग्लोबल वैल्यू सप्लाई चेन) भारत की हिस्सेदारी बढ़ाकर 8 फीसदी करने का लक्ष्य है। 2030 तक ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में भारत की हिस्सेदारी 3 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी करने का लक्ष्य है।

 

निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 23,969.90 के स्तर पर दिख रहा है। इस खबर के चलते UNO Minda, Sona और Samvardhan के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। फिलहाल UNO Minda के शेयर NSE पर 7.10 रुपए यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 1080 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,086.80 रुपए है।

 

Sona BLW Precision Forgings के शेयर एनएसई पर 0.40 रुपए यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 481 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 483.90 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,271,207 शेयर के आसपास है। वहीं, इसका मार्केट कैप 29,848 करोड़ रुपए है।

Samvardhana Motherson के शेयर एनएसई पर 0.88 रुपए यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 155 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 154.61 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 8,599,705 शेयर के आसपास है। वहीं, इसका मार्केट कैप 108,555 करोड़ रुपए है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top