Markets

भारती एयरटेल के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, सात दिन में 8% उछला भाव, क्या अब भी खरीदें?

भारती एयरटेल के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, सात दिन में 8% उछला भाव, क्या अब भी खरीदें?

Last Updated on June 26, 2025 16:03, PM by

Bharti Airtel Shares: भारती एयरटेल के शेयरों ने गुरुवार 26 जून को नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 फीसदी से अधिक उछलकर 2,003.80 रुपये के अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। पिछले सात में छह कारोबारी दिन कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में कुल 8 फीसदी की उछाल आ चुकी है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में 25% से अधिक की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल में शेयर लगभग 37% चढ़े हैं, जबकि पिछले पांच सालों में इसने 263% से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी कुछ ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट के बाद आई है। एक्सिस सिक्योरिटीजने अपने हालिया वीकली टेक्निकल एनालिसिस में कहा था कि भारती एयरटेल के शेयरों के चार्ट एक मजबूत बुलिश कैंडल बना रहे हैं, तो तेजी का संकेत देता हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि उसके एनालिसिस के मुताबिक, शेयर का भाव 2,115 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है।

वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने एयरटेल को टेलीकॉम सेक्टर का अपना पसंदीदा स्टॉक बताया है और इसके लिए 2,370 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, एयरटेल भारत की कंज्म्पशन आधारित इकोनॉमी में निवेश करने का सबसे अच्छा जरिया है, क्योंकि यह एक बड़े बाजार में तुलनात्मक रूप से कम प्रतिस्पर्धा के साथ काम करता है। जेफरीज ने शेयर के आकर्षक वैल्यूएशन, रेवेन्यू ग्रोथ की क्षमता, और कम पूंजीगत खर्च को भी निवेश के पक्ष में गिनाया है।

 

दूसरे ब्रोकरेज फर्मों की राय

Yes Securities ने भी भारती एयरटेल के शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखते हुए इसके शेयर को 2,030 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। बिजनेस टुडे ने फर्म के एनालिस्ट्स के हवाले से बताया कि टेक्निकल चार्ट पर शेयर मजबूत बुलिश सिग्नल दिखा रहा है। इसने आगे कहा कि निवेशकों को शेयर में किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके की तरह देखना चाहिए और नियर-टर्म में यह शेयर 2,030 रुपये के टारगेट तक जा सकता है।

निवेशकों के लिए संकेत

भारती एयरटेल के शेयर का P/E रेशियो लगभग 52 है, जो इसके मजबूत फाइनेंशियल्स और निवेशकों के भरोसे को दिखाता है। फिलहाल यह शेयर Sensex और Nifty दोनों इंडेक्स में टॉप गेनर्स में शामिल है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top