Last Updated on June 26, 2025 14:59, PM by
नई दिल्ली: इस हफ्ते शेयर मार्केट में कई आईपीओ आए हुए हैं। कुछ खुल चुके हैं तो कुछ खुलने बाकी हैं। इनमें कई आईपीओ ऐसे हैं जिन्हें ग्रे मार्केट में अच्छा भाव मिल रहा है। यानी ये लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकते हैं। इन्हीं में एक आईपीओ एडकाउंटी मीडिया इंडिया लिमिटेड (Adcounty Media India Ltd) कंपनी का है। यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है।
एडकाउंटी एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 50.69 करोड़ रुपये है। कंपनी पूरी तरह 59.63 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल और दूसरे जरूरी खर्चे के लिए करेगी
कब खुलेगा यह आईपीओ
यह आईपीओ गुरुवार यानी 27 जून को खुलेगा और 1 जुलाई को बंद हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग 4 जुलाई को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 80 से 85 रुपये के बीच है। प्रति शेयर फेस वैल्यू 10 रुपये है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं। रिटेल निवेशक एक ही लॉट बुक करा सकता है। इसके लिए उसे 1.36 लाख रुपये निवेश करने होंगे।
क्या है ग्रे मार्केट में भाव?
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गुरुवार दोपहर 2 बजे तक इसका इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 33 रुपये था। अगर आईपीओ का प्राइस 85 रुपये रहता है तो यह 118 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर ही करीब 39 फीसदी का फायदा मिल जाएगा।
HDB ने किया निराश
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ पहले बहुत अच्छा माना जा रहा था। लेकिन अब यह पहले के निवेशकों के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का भाव गिर गया है। शुरुआत में जहां इसका जीएमपी 12 फीसदी से ज्यादा था, वहीं अब यह गिरकर 7 फीसदी से नीचे आ गया है। इसमें बोली लगाने का कल यानी शुक्रवार को आखिरी मौका है।