Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Last Updated on June 25, 2025 9:43, AM by

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में गिरावट जारी नजर आ रही है। ईरान-इजरायल सीजफायर के बाद सप्लाई का रिस्क घटने से कच्चे तेल का भाव 2 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया। ब्रेंट का भाव 68 डॉलर के नीचे आया। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Timex Group India और Fortis Healthcare सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

आज ये स्टॉक फोकस में है इसमें तेजी रह सकती है

 

2) SUNDARAM FINANCE (GREEN)

आज ये स्टॉक फोकस में है इसमें तेजी रह सकती है

3) AUROBINDO PHARMA (GREEN)

Dyrupeg बायोसिमिलर के लिए UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली। सब्सिडियरी CuraTeQ Biologics को मंजूरी मिली

हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के लिए US FDA से मंजूरी मिली।डिप्रेशन के लक्षणों के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है

5) TIMEX GROUP INDIA (RED)

प्रमोटर की 75.71 लाख शेयर बेचने की योजना है। प्रमोटर की 175 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हिस्सा बिक्री की योजना है। प्रमोटर की कंपनी में 74.93% हिस्सेदारी है

6) AVALON TECHNOLOGIES (RED)

प्रोमोटर भास्कर श्रीनिवासन ने 32.90 लाख शेयर बेचे

7) SHRIRAM FINANCE (GREEN)

ये स्टॉक आज फोकस में रहेगा लिहाज इसमें तेजी रह सकती है

8) BAJAJ HOUSING FINANCE (GREEN)

ये स्टॉक आज फोकस में रहेगा लिहाज इसमें तेजी रह सकती है

अमेरिकी कंपनी AluChem को ये कंपनी खरीदेगी। कंपनी की डील $12.5 करोड़ में होने की उम्मीद है। AluChem प्रीमियम एल्युमिना का उत्पादन करती है। डील से हिंडाल्को की नॉर्थ अमेरिका में पहुंच बढ़ेगी

10) KAYNES TECHNOLOGY (GREEN)

QIP का इश्यू प्राइस 5,569.5 रुपये/शेयर तय किया गया है। मौजूदा भाव से इश्यू प्राइस 1% डिस्काउंट पर है। इस रकम का इस्तेमाल कंपनी विस्तार योजनाओं पर करेग

वीरेंद्र कुमार की टीम

शेयर का भाव सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

इसमें 10WEMA से शेयर में रिवर्सल देखने को मिला

शेयर का भाव कल 20DEMA के ऊपर बंद हुआ

शेयर 30 अप्रैल के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ

5. FORTIS HEALTHCARE (GREEN)

शेयर 770-775 के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top