Uncategorized

Stock Market Today: ये दो ट्रिगर मार्केट के लिए बने संजीवनी, अमेरिकी बाजार में आई तेजी, आज इंडियन मार्केट पर दिख सकता है असर | Zee Business

Stock Market Today: ये दो ट्रिगर मार्केट के लिए बने संजीवनी, अमेरिकी बाजार में आई तेजी, आज इंडियन मार्केट पर दिख सकता है असर | Zee Business

Last Updated on June 25, 2025 10:44, AM by

 

Stock Market Today: ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम कायम रहने से वैश्विक बाजारों में राहत का माहौल बन गया है. इस शांति से आपूर्ति की चिंता कम हुई, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई. कल ब्रेंट क्रूड 6 प्रतिशत तक गिरकर 66 डॉलर के नीचे फिसल गया था. फिलहाल यह 67 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई की चिंता भी घटती दिख रही है, जिससे वैश्विक निवेशकों में भरोसा लौटा है.

अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी

इस सकारात्मक माहौल का असर अमेरिकी शेयर बाजार पर भी साफ दिखा. डाओ जोंस 500 अंकों की तेजी के साथ चार महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 280 अंकों की मजबूती दर्ज की गई. एसएंडपी 500 इंडेक्स में भी शानदार बढ़त देखने को मिली.

एशियाई बाजारों में भी मिश्रित रुख रहा. गिफ्ट निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ 25,150 के करीब कारोबार करता दिखा, जबकि निक्केई और डाओ फ्यूचर्स लगभग सपाट रहे.

डॉलर इंडेक्स में लगातार चौथे दिन दिखी तेजी

डॉलर इंडेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली और यह 3 साल के निचले स्तर 97 के पास पहुंच गया. डॉलर की कमजोरी और भू-राजनीतिक तनाव में कमी के कारण सोने और चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 60 डॉलर लुढ़ककर 3340 डॉलर के नीचे आ गया, वहीं चांदी 36 डॉलर के नीचे कायम है. घरेलू बाजार में सोना 2400 रुपए टूटकर 99,400 के नीचे और चांदी 1900 रुपए की गिरावट के साथ 1,05,000 के नीचे बंद हुई.

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कल कैश मार्केट में 5300 करोड़ रुपए की जबरदस्त बिकवाली की, जिससे कुल मिलाकर 4700 करोड़ की शुद्ध बिकवाली रही. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5200 करोड़ की बड़ी खरीदारी की, जिससे बाजार में संतुलन बना रहा.

आईपीओ बाजार में हुआ गर्म

आईपीओ बाजार भी आज से फिर गर्म होने जा रहा है. HDB Financial Services का 12,500 करोड़ रुपए का आईपीओ आज खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 700 से 740 रुपए तय किया गया है. इसके अलावा Arisinfra Solutions आज लिस्ट होगी, जिसका इश्यू प्राइस 222 रुपए रहा. Kalpataru Projects और Ellenbarrie Industrial Gases के आईपीओ भी कल खुले और पहले दिन क्रमशः 9 प्रतिशत और 8 प्रतिशत भराव मिला. Sambhv Steel Tubes का आईपीओ भी आज खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 77 से 82 रुपए तय किया गया है.

इस बीच, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने अमेरिका की AluChem Companies का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह डील कंपनी की सब्सिडियरी Aditya Holdings के जरिए की जाएगी और इसका कुल मूल्य 1075 करोड़ रुपए होगा. हिंदाल्को के इस अधिग्रहण से कंपनी की ग्लोबल उपस्थिति और तकनीकी क्षमताओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top