Markets

Nifty Trade Setup: 2025 में निफ्टी पहली बार 25300 के पार, क्या बुधवार को मिलेगा कमाई का मौका?

Nifty Trade Setup: 2025 में निफ्टी पहली बार 25300 के पार, क्या बुधवार को मिलेगा कमाई का मौका?

Last Updated on June 25, 2025 7:39, AM by

Nifty Trade Setup: शेयर बाजार में मंगलवार, 24 जून को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 2025 में पहली बार 25,300 का आंकड़ा पार किया और दिन के शुरुआती कारोबार में 25,317 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह सोमवार के बंद स्तर से 345 अंकों की बढ़त थी। इस तेजी की वजह ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की खबरें थीं, जिससे ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट सुधरा।

हालांकि, दोपहर बाद माहौल पलटा जब दोनों देशों के बीच फिर से संघर्ष शुरू होने की अनऑफिशियल रिपोर्ट्स आईं। इससे निफ्टी ने अपने अधिकतर लाभ गंवा दिए और 318 अंक नीचे गिरने के बाद अंत में 72 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,044 पर बंद हुआ।

अब बुधवार, 25 जून को निफ्टी और बैंक निफ्टी का क्या हाल रहेगा, इस बारे में एक्सपर्ट से जानेंगे। लेकिन, उससे पहले समझ लेते हैं कि मंगलवार को मार्केट में क्या खास हुआ।

 

मिडकैप-स्मॉलकैप ने फिर दिखाई मजबूती

निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स दोनों में 0.70% की बढ़त दर्ज की गई। इसका मतलब है कि व्यापक बाजार अभी भी बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स ने तरलता में सुधार और रेगुलेटरी रिलीफ के चलते अपनी तेजी जारी रखी। वहीं, डिफेंस सेक्टर के शेयरों में हालिया रैली के बाद मुनाफावसूली देखी गई। ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट आई, क्योंकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें आपूर्ति को लेकर चिंताएं कम होने से नीचे आ गईं।

बुधवार को कैसा रहेगा निफ्टी का हाल?

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव में कमी और घरेलू सकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार मजबूत रह सकते हैं।

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा, “निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड रेंज-बाउंड मूवमेंट के बावजूद पॉजिटिव बना हुआ है। अगर इंडेक्स 25,200–25,300 के ऊपर टिकता है, तो यह आगे 25,600 की ओर जा सकता है। निकटतम सपोर्ट 24,900 पर है।”

निफ्टी के लिए 25,000 का लेवल अहम

LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि मिडिल ईस्ट संकट से जुड़ी खबरों का असर भारतीय बाजार पर पड़ा और निफ्टी बहुत वोलाटाइल रहा। हालांकि, ओवरऑल सेंटीमेंट अभी भी पॉजिटिव है और निफ्टी में 25,350 की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुई है।

उन्होंने कहा, “तुरंत सपोर्ट 25,000 पर है। अगर यह स्तर टूटता है, तो बाजार 24,850 तक फिसल सकता है। लेकिन अगर इंडेक्स 25,000 के ऊपर टिकता है, तो मजबूती बनी रह सकती है और लॉन्ग ट्रेडर्स के पक्ष में माहौल रहेगा।”

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का मानना है कि निफ्टी का 25,200 का रेजिस्टेंस लेवल पार न कर पाना दिखाता है कि बियर अभी भी एक्टिव हैं। लेकिन, अलग-अलग सेक्टरों में बाइंग और मिडकैप-स्मॉलकैप में मजबूती के कारण ट्रेडिंग के मौके बने हुए हैं।

बैंक निफ्टी का कैसा रहेगा हाल?

निफ्टी बैंक इंडेक्स 402 अंकों की तेजी के साथ 56,461.90 पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरी बढ़त थी। हालांकि, इंडेक्स को 56,800 के पास रेजिस्टेंस देखने को मिला।

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा के अनुसार, जब तक इंडेक्स 56,850 के ऊपर क्लीन ब्रेकआउट नहीं देता, तब तक ट्रेंड साइडवेज और उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। सपोर्ट 55,700 के करीब है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top