Last Updated on June 25, 2025 17:02, PM by
Construction Stock: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 4800 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी का मार्केट कैप केवल 6490 करोड़ रुपए का है. इस खबर के कारण शेयर में करीब 9% की दमदार तेजी दर्ज की गई और यह 230 रुपए (KNR Constructions Share Price) पर बंद हुआ. 2 सेशन से लगातार शेयर में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.
KNR Constructions Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KNR Constructions को 4800.57 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है जो इसे NTPC की सब्सिडियरी पत्रायु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड से मिला है. इसके तहत इसे झारखंड में बनहरडीह कोल माइनिंग ब्लॉक को लेकर ऑर्डर मिला है. बता दें कि यह ऑर्डर KNRCL-HCPL ज्वाइंट वेंचर को मिला है जिसमें केएनआर का शेयर 74% और हर्षा कंस्ट्रक्शन का शेयर 26% है. बता दें कि 31 मार्च 2025 के आधार पर केएनआर कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर बुक 5051 करोड़ रुपए का था. ऐसे में 4800 करोड़ का सिंगल ऑर्डर मिलना बड़ी बात है