Last Updated on June 25, 2025 15:58, PM by
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिसमें कॉल मनी मार्केट, मार्केट रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो (TREP) के कारोबारी समय को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह फैसला राधा श्याम रथो (Radha Shyam Ratho) के नेतृत्व वाले एक कार्य समूह की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है. इसका उद्देश्य देश की मुद्रा बाजार प्रणाली को अधिक लचीला बनाना और बाजार सहभागियों के लिए तरलता प्रबंधन को आसान बनाना है.
ये होगा नया नियम
कॉल मनी मार्केट, जो अभी तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता था, अब 1 जुलाई 2025 से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा. यानी इसका कुल संचालन समय अब 10 घंटे हो जाएगा. इस निर्णय से बैंकों और वित्तीय संस्थानों को अपनी दिन के अंत की फंडिंग जरूरतें पूरी करने में अधिक समय मिलेगा.
इसी तरह, मार्केट रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो (TREP) सेगमेंट्स के लिए भी समय सीमा बढ़ा दी गई है. अभी तक ये बाजार सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलते थे, लेकिन 1 अगस्त 2025 से यह समय बढ़ाकर शाम 4 बजे तक कर दिया जाएगा. RBI का मानना है कि इस कदम से बाजार सहभागियों को अपने शॉर्ट टर्म फंडिंग को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय बैंक ने क्या कहा?
केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन बदलावों से सरकार प्रतिभूति बाजार (Government Securities), विदेशी मुद्रा बाजार (Foreign Exchange Market) और ब्याज दर डेरिवेटिव्स (Interest Rate Derivatives) के कारोबारी समय पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इन बाजारों के मौजूदा समय पहले की तरह ही लागू रहेंगे.
RBI ने बताया कि इस कार्य समूह को मौजूदा व्यापार और निपटान समय की समीक्षा करने और बाजार के विकास, प्राइस डिस्कवरी (Price Discovery) और तरलता प्रबंधन में सुधार के लिए सुझाव देने का काम सौंपा गया था. कार्य समूह की सिफारिशों के आधार पर, अभी केवल इन तीन प्रमुख बाजारों के समय में बदलाव किया गया है. अन्य सुझावों पर भी RBI विचार कर रहा है और भविष्य में अतिरिक्त बदलाव किए जा सकते हैं.