Markets

Stocks to Watch: 24 जून को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: 24 जून को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on June 24, 2025 7:43, AM by

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार, 24 जून को कई कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों ने सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद बड़े ऐलान किए हैं। कहीं प्रमोटरों ने हिस्सेदारी बेची, कहीं नई साझेदारियां हुईं, तो कहीं बोर्ड बैठकें और अधिग्रहण के फैसले सामने आए।

इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 8 स्टॉक्स को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से हटाने का ऐलान किया है, जो डेरिवेटिव ट्रेडिंग से जुड़े निवेशकों के लिए खास अहमियत रखता है। यहां उन सभी स्टॉक्स का ब्यौरा है जो मंगलवार को निवेशकों के रडार पर हो सकते हैं।

 

कंपनी के प्रमोटर सुनील वचानी ने अपनी हिस्सेदारी में से 16.7 लाख शेयर (कुल इक्विटी का 2.8%) बेचे हैं। यह डील ₹13,301.47 प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुई, जिससे वचानी को करीब ₹2,221 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। इस ब्लॉक डील में मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड प्रमुख खरीदार रहा। इसने 14.5 लाख शेयर ₹13,307.96 की औसत कीमत पर खरीदे। कुल डील वैल्यू करीब ₹1,924 करोड़ रही।

HG इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज द्वारा मुंबई, महाराष्ट्र स्थित नौसेना डॉकयार्ड में एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोलीदाता (Lowest Bidder) घोषित किया गया है। यह परियोजना एक इंटीग्रेटेड मटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी के निर्माण से जुड़ी है। इसकी अनुमानित लागत ₹117.77 करोड़ है और इसे 30 महीनों की अवधि में पूरा किया जाना है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने जानकारी दी है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगली बैठक 19 जुलाई 2025 को होगी। इस बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। सोमवार को बैंक का शेयर 0.84% गिरकर ₹1,948.10 पर बंद हुआ।

कंपनी ने जेफरी मार्क ओवरली को नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है। वह 12 फरवरी 2021 से स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) के रूप में कार्यरत हैं। दिवंगत संजय कपूर को “चेयरमैन एमेरिटस” की उपाधि दी गई है। सोमवार को कंपनी के शेयर 1.63% गिरावट के साथ ₹479 पर बंद हुए।

कंपनी 30 जून 2025 को अपने बोर्ड की बैठक आयोजित करेगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। सोमवार को बेमको हाइड्रोलिक्स के शेयर 1.36% बढ़कर ₹2,355.15 पर बंद हुए।

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने भारत के पहले ESG (Environmental, Social, Governance) बॉन्ड्स की सफल लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर की है। कंपनी ने इस लिस्टिंग के जरिए ₹500 करोड़ की राशि नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के माध्यम से जुटाई है।

ब्रिटिश फुटवियर ब्रांड क्लार्क्स ने मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के साथ एक्सक्लूसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। यह गठजोड़ भारत के प्रीमियम फुटवियर मार्केट को टारगेट करेगा। सोमवार को कंपनी के शेयर 0.92% की बढ़त के साथ ₹1,152.10 पर बंद हुए।

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (DIL) ने स्काय गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 86% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है। इस डील के तहत कंपनी ₹106.25 करोड़ का निवेश करेगी। इससे कंपनी का फूड एंड बेवरेज पोर्टफोलियो और मार्केट पहुंच दोनों मजबूत होंगे।

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने मई 2025 के लिए अपने व्यापार प्रदर्शन का अपडेट जारी किया है। LCL (Less-than-Container Load) वॉल्यूम अप्रैल की तुलना में 3% बढ़कर 7.28 लाख क्यूबिक मीटर रही, हालांकि सालाना तुलना में 4% की गिरावट आई। कंपनी ने गिरावट का कारण भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक व्यापार चुनौतियों को बताया है।

F&O से बाहर होने वाले स्टॉक्स

NSE ने 8 स्टॉक्स को F&O से बाहर करने का फैसला किया है। इसमें आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL), अदाणी टोटल गैस, CESC, ग्रैन्यूल्स इंडिया, IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिंदल स्टेनलेस, पूनावाला फिनकॉर्प और SJVN शामिल हैं। यह फैसला 28 अगस्त से प्रभावी होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top