Last Updated on June 24, 2025 8:49, AM by
Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान और इजरायल पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। इस ऐलान पर आज एशियाई मार्केट में शानदार रौनक है और भारतीय मार्केट में भी अच्छी खरीदारी के संकेत हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 23 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 511.38 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 81,896.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 140.50 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 24,971.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रहेगी निगाहें
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स को घरेलू मार्केट में ₹306.30 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को कुल 69 मेगावाट क्षमता के दो अहम सोलर पावर प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं। ये ऑर्डर ओडिशा में 40 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए वेंटो पावर इंफ्रा और महाराष्ट्र में 29 मेगावाट के सोल्ट्रिक्स एनर्जी सॉल्यूशन के अधिग्रहण से मिले हैं। इन ऑर्डर्स के जरिए कंपनी की रिन्यूएबल सेक्टर में रणनीतिक एंट्री हुई है।
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने मुंबई में मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के नेवल डॉकयार्ड पर इंटीग्रेटेड मैटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाई है। यह प्रोजेक्ट ₹117.77 करोड़ का है।
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूके में स्थित सहायक कंपनी गरवारे टेक्निकल फाइबर्स यूके के जरिए ऑफशोर एंड ट्रॉल सप्लाई एएस (ओटीएस) की खरीदारी करेगी और इसके लिए एक डेफिनिटिव शेयर पर्चेज एग्रीमेंट कर लिया है। ओटीएस नॉर्वे की कंपनी है जो एडवांस्ड सिंथेटिक कॉर्डेज सॉल्यूशंस मुहैया कराती है।
ब्रिटिश फुटवियर ब्रांड क्लार्क्स ने मेट्रो ब्रांड्स के साथ लॉन्ग टर्म के लिए रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत मेट्रो ब्रांड्स भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों के लिए क्लार्क्स की एक्स्क्लूसिव रिटेल और डिजिटल पार्टनर बनी है।
Dixon Technologies (India)
प्रमोटर सुनील वचानी ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के 16.7 लाख शेयर ₹13,301.47 की औसत कीमत पर ₹2,221.3 करोड़ में बेचे हैं। ये शेयर कुल पेड अप इक्विटी का 2.77% है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने ₹13,307.96 के औसत भाव पर ₹1,923.8 करोड़ में डिक्सन में 2.4% हिस्सेदारी खरीदी है।
प्रमोटर युवराज हीरालाल मल्होत्रा ने हिल्टन मेटल फोर्जिंग में ₹73.4 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 14.01 लाख शेयर और ₹74.99 की औसत कीमत पर 5.07 लाख शेयर बेचे हैं। कुल मिलाकर प्रमोटर ने कंपनी के 19.08 लाख शेयर (यानी 8.15% हिस्सेदारी) ₹14.1 करोड़ में बेचे हैं।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक Esvee Capital ने मुंजाल शोवा के 3 लाख शेयर यानी 0.75% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹118.4 के औसत भाव पर बेची है। मार्च 2025 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से Esvee Capital की कंपनी में 2.13% हिस्सेदारी थी।
ब्लॉक डील
प्रमोटर कटरा होल्डिंग्स ने केरल आयुर्वेद के 22 लाख शेयर यानी 18.28% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹423 की औसत कीमत ₹93.06 करोड़ में बेच दिए है। वहीं त्रिशक्ति पावर होल्डिंग्स, निमिष चंदूलाल शाह, आमरा कैपिटल, भारत जयकृष्ण तपारिया, सेतु सिक्योरिटीज, संतोष इंडस्ट्रीज, रिद्धिसिद्धि बुलियंस, भाटिया सुरेश और वीरेंद्र प्रकाश रांका ने ये 22 लाख शेयर खरीदे हैं।
आज एप्पेलटोन इंजीनियर्स (Eppeltone Engineers) की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
बॉयोकान और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और टीटागढ़ रेल सिस्टम एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
F&O सेगमेंट से बाहर होने वाले स्टॉक्स
एनएसई के एफएंडओ सेगमेंट से आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, अदाणी टोटल गैस, सीईएससी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिंदल स्टेनलेस, पूनावाला फिनकॉर्प और एसजेवीएन बाहर होंगे।