Uncategorized

Stocks to Buy: आज GRSE और Poonawalla Fincorp समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज GRSE और Poonawalla Fincorp समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Last Updated on June 24, 2025 7:42, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को काफी गिरावट आई थी। ईरान के तीन प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी बमबारी के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से ऐसा हुआ था। ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष में अमेरिकी दखल ने पश्चिम एशिया को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसके अलावा आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली से भी निवेशक धारणा पर असर पड़ा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार में 511.38 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 81,896.79 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 931.41 अंक यानी 1.13 फीसदी गिरकर 81,476.76 अंक पर आ गया था। लेकिन, बाद में इसने अपने कुछ नुकसान की भरपाई की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 140.50 अंक यानी 0.56 फीसदी टूटकर 24,971.90 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में एचसीएल टेक, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी। इसके उलट, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त में रहे थे।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें GRSE, Poonawalla Fincorp, Narayana Hrudayalaya, BEL, MCX India, Aditya Birla Corp और Authum Investment हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Ola Electric और Siemens के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top