Last Updated on June 24, 2025 10:41, AM by
Stock Market: ईरान-इजरायल के सीजफायर को बाजार की सलामी मिली है। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25200 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी 600 प्वाइंट दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी की बहार देखने को मिल रही है। वहीं India VIX 3% से ज्यादा फिसलकर 13 के करीब आया है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में HPCL, BPCL, IOC, INDIGO (Green)
कल क्लोजिंग शो में इन 4 शेयरों में मजबूती पर फोकस किया था। आज अगर बड़ा गैप-अप ना हो तो पीछा ना करें। आज OMCs शेयर 5-10% भी दौड़े तो हैरानी नहीं होगी। इन शेयरों ने पहले ही गिरना बंद कर दिया था। CNBC-आवाज़ ने कभी भी इन शेयरों को शॉर्ट करने की राय नहीं दी। खास तौर पर इंडिगो पर हमने हमेशा कहा इसे शॉर्ट मत करें।
फोकस में SBI, इंडसइंड बैंक (Green)
बैंकिंग शेयरों में आज तेजी की उम्मीद देखने को मिल रही है। हाई बीटा बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी तेजी रैली संभव है। इंडसइंड बैंक में शानदार रिवर्सल देखने को मिला। निचले स्तरों से करीब इंडसइंड बैंक 40% सुधर चुका है। शेयर अपने 50 DMA के अहम सपोर्ट पर है।
कच्चे तेल की नरमी शेयर के लिए बेहद पॉजिटिव है। शेयर 50 DMA के अहम सपोर्ट के करीब कामकाज कर रहा है। एक तिमाही के निचले स्तर पर OI पर है। RSI ओवर सोल्ड स्थिति में पहुंच रहा है। वायदा में निचले स्तरों पर शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
क्रूड में गिरावट, शेयर के लिए बेहद पॉजिटिव है। कच्चे माल में क्रूड की करीब 40% हिस्सेदारी है। शेयर में निचले स्तरों से खरीदारी के संकेत दिए। 8 साल से ज्यादा के ट्रेंड लाइन सपोर्ट से खरीदारी रही। पिछले 8 में से 5 दिन वायदा में शॉर्ट कवरिंग और लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला