Last Updated on June 24, 2025 9:43, AM by
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 24 जून को सेंसेक्स करीब 900 अंक (1.1%) चढ़कर 82,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 280 अंक (1.10%) की तेजी है, ये 25,250 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स सहित 14 शेयर्स 3% तक ऊपर हैं। NTPC में मामूली गिरावट है।
निफ्टी के 50 में से 16 शेयरों में तेजी है। NSE के सभी सेक्टर्स ऊपर हैं। निफ्टी PSU बैंकिंग 1.28%, रियल्टी 1.18%, IT 1.14%, ऑयल एंड गैस 1.06% और मेटल-ऑटो 1.00% चढ़ें हैं।
एशियाई बाजारों में 2.5% तक की तेजी, अमेरिकी भी चढ़े
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.08% ऊपर 38,769 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 2.48% चढ़कर 3,089 पर कारोबार कर रहे हैं।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.02% चढ़कर 24,168 के स्तर पर है। वहीं, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96% ऊपर 3,414 पर कारोबार कर रहा है।
- 23 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.89% चढ़कर 42,582 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.94% ऊपर 19,631 पर और S&P 500 0.96% चढ़कर 6,025 पर बंद हुए।
23 जून को विदेशी निवेशकों ने 5,592 करोड़ के शेयर खरीदे
- 23 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 5,591.77 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,874.38 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
- जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹9,488.98 करोड़ और घरेलू निवेशकों ने ₹54,911.92 करोड़ की नेट खरीदारी है।
- मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
सोमवार को 500 अंक से ज्यादा गिरा बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 23 जून को सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 81,897 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 141 अंक की गिरावट रही, ये 24,972 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 में तेजी और 21 में गिरावट रही। HCL टेक, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर्स 2.3% तक गिरे। ट्रेंट और BEL में 3.4% की तेजी रही।
निफ्टी के 50 में से 35 शेयर्स गिरकर बंद हुए। NSE के IT इंडेक्स में 1.48%, ऑटो में 0.92% और FMCG में 0.74% की गिरावट रही। मीडिया में 4.39% की तेजी रही। मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी चढ़कर बंद हुए।

——————————-
बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
25 जून बाजार के लिए अहम, रिवर्सल दिख सकता है: एक्सपर्ट से जानें ट्रेडिंग के लिए खास-समय और लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार के लिए 23 जून से शुरू होने वाला हफ्ता अहम होने वाला है। इजराइल-ईरान युद्ध और विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।
इसके अलावा वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स ने अपनी वीकली मार्केट आउटलुक रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं, जो ट्रेडर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
इस हफ्ते बाजार में 17 नए IPO ओपन होंगे: इनमें 6 मेनबोर्ड IPO; मिनिमम ₹14,800 से शुरू कर सकते हैं निवेश

शेयर बाजार में इस हफ्ते 6 मेनबोर्ड समेत कुल 17 नए IPO ओपन होंगे। इसमें फाइनेंस, इंफ्रा, इंडस्ट्रियल, फूड, टेक और जेम्स-ज्वेलरी जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।
ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक, हाल के दिनों में लिस्ट हुए IPO की परफॉर्मेंस ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है।
बाजार में लिक्विडिटी बढ़ी है, रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की भागीदारी बढ़ रही है। इसके चलते फिर से बाजार में कई कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं।