Markets

शेयर बाजार में इन 3 कारणों से अचानक गिरावट; सेंसेक्स दिन के हाई से 1100 अंक लुढ़का, निफ्टी 25050 के नीचे

शेयर बाजार में इन 3 कारणों से अचानक गिरावट; सेंसेक्स दिन के हाई से 1100 अंक लुढ़का, निफ्टी 25050 के नीचे

Last Updated on June 24, 2025 16:56, PM by

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 जून को तेज उलटफेर देखने को मिला। शानदार शुरुआत के बाद शेयर बाजार में दोपहर बाद अचानक भारी बिकवाली देखने को मिली। मिडिल ईस्ट में फिर से तनाव बढ़ने की खबर ने निवेशकों को सेंटीमेंट हिला दिया, जिसके चलते बाजार ने अपनी लगभग सारी बढ़त गंवा दी। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स अपने दिन के हाई से करीब 1,118.04 अंकों तक टूटकर 81,900.12 के निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी करीब 300 अंकों का गोता लगाकर 25,000 के स्तर पर पहुंच गया।

इससे पहले पहले दिन के शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई थी। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,121 अंकों तक उछल गया था। ग्लोबल बाजारों से मजबूत और क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट ने इस तेजी को सपोर्ट किया। लेकिन इजराइल और ईरान के बीच फिर से सीजफायर टूटने की खबरों ने इस तेजी को पूरी तरह खत्म कर दिया।

निफ्टी पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, ट्रेंट, इंडसइंड बैंक और NTPC के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।

 

शेयर बाजार में अचानक गिरावट के पीछे 3 मुख्य वजहें रहीं-

1. मिडिल ईस्ट में फिर से तनाव

शेयर बाजार में अचानक गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह रही ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर टूटने की खबर। इजराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज ने कहा कि उन्होंने ईरान पर हमले करने का आदेश दिया है। इजराइल ने आरोप लगाया कि ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से हुई सीजफायर को तोड़ते हुए उनकी ओर मिसाइलें दागी हैं। हालांकि ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ।इन विरोधाभासी खबरों ने बाजार में एक नई अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई।

2. ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली

दिन के पहले हिस्से में शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 1,100 अंकों से ज्यादा चढ़ गया था और निफ्टी 25,300 के पार चला गया था। लेकिन ऊंचे स्तरों पर ट्रेडरों ने मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया, जिससे बाजार में तेज गिरावट आई। रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने बताया, “पहले सेशन में मजबूत बढ़त के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसका मुख्य कारण सीजफायर उल्लंघन की खबरें रहीं।”

3. मंथली F&O एक्सपायरी से बढ़ी उठापटक

इस हफ्ते फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) के मंथली एक्सपायरी होने के चलते भी शेयर बाजार में उठापटक बढ़ा है। एक्सपायरी के दौरान अक्सर ट्रेडर्स अपनी पोजिशन काटते या रोल ओवर करते हैं, जिससे बाजार में अचानक उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। अजित मिश्रा ने बताया “25,200 के स्ट्राइक प्राइस पर भारी कॉल राइटिंग ने भी बाजार पर दबाव बढ़ाया है।”

कुल मिलाकर, भू-राजनीतिक तनाव, ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली और F&O एक्सपायरी से पहले की अनिश्चितता ने भारतीय शेयर बाजारों की तेजी को ब्रेक लगा दिया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top