Uncategorized

ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये टेलीकॉम इंफ्रा स्टॉक, 5% का लगा अपर सर्किट, रखें नजर | Zee Business

ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये टेलीकॉम इंफ्रा स्टॉक, 5% का लगा अपर सर्किट, रखें नजर | Zee Business

Last Updated on June 24, 2025 16:00, PM by

 

Bondada Engineering Share: टेलीकॉम-इंफ्रा कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयर में ऑर्डर का असर दिखा. मंगलवार (24 जून) को शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. BSE पर शेयर  466.30 रुपये पर पहुंच गया. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे अब तक की सबसे बड़ी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) सेटअप का ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल कीमत ₹836 करोड़ है.

Bondada Engineering Order: ₹836 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Bondada Engineering यह लेटर ऑफ अवार्ड तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TNGECL) से मिला है. लेटर ऑफ अवार्ड के अनुसार, बोंदाडा इंजीनियरिंग तमिलनाडु के वेल्लालविदुथी और तेननामपट्टी जैसे प्रमुख स्थानों पर कुल 400 मेगावॉट ऑवर (MWh) क्षमता की स्वतंत्र ग्रिड-स्तरीय BESS सुविधाएं स्थापित करेगी. यह कॉन्ट्रैक्ट बैटरी एनर्जी स्टोरेज परचेज एग्रीमेंट के 18 महीने के भीतर पूरा किया जाना ह

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस पहल का उद्देश्य ग्रिड की स्थिरता को बढ़ावा देना, रिन्युएबल एनर्जी को एंटिग्रेट करना और पीक बिजली मांग का प्रबंधन करते हुए तमिलनाडु के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण को तेज करना है. यह परियोजना ‘बिल्ड-ऑन-ऑपरेट’ (BOO) मॉडल के तहत पूरी की जाएगी.

कंपनी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 2030 तक ग्रीन स्पेस में 10 गीगावॉट (GW) क्षमता तक पहुंचने के उसके दृष्टिकोण के अनुरूप है. यह भारत के नेशनल फ्रेमवर्क फॉर एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स 2023 और तमिलनाडु के 2030 तक 50% रिन्युएबल एनर्जी पाने के लक्ष्य के अनुरूप भी है. कंपनी ने कहा कि यह प्रणाली 2027 तक राज्य ग्रिड के साथ एकीकृत होने की उम्मीद है, जिससे भारत के 500 GW गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता लक्ष्य में योगदान मिलेगा.

इसके पहले, 23 जून को कंपनी को Microsoft India से 2,71,40,000 रुपये का ऑर्डर मिला है.

बता दें कि बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) एक इंफ्रास्टक्चर कंपनी है जो पूरे भारत में दूरसंचार और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ग्राहकों को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) सेवाओं के साथ-साथ संचालन और रखरखाव (O&M) सेवाएं प्रदान करती है. केपीआई ग्रीन एनर्जी ग्रिड से जुड़ी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स का डेवलपमेंट और मेंटेनेंस करती है और कंपनी के सोलर प्लांट्स से उत्पन्न पावर यूनिट्स को बेचती है

3 महीने में 12% चढ़ा स्टॉक

टेलीकॉम-इंफ्रा कंपनी के स्टॉक का 52 वीक हाई 753.98 रुपये और लो 330 रुपये है. कंपनी ने पिछले साल 2 सितंबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट किया था. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 8 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जबकि बीते 3 महीन में इसमें 12 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, इस साल शेयर अब तक 23 फीसदी और पिछले एक साल में 22 फीसदी तक टूट चुका ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top