Uncategorized

6 हफ्ते बाद BitCoin आया $100000 के नीचे, एक्सपर्ट्स ने दी जरूरी सलाह

6 हफ्ते बाद BitCoin आया 0000 के नीचे, एक्सपर्ट्स ने दी जरूरी सलाह

Last Updated on June 23, 2025 15:17, PM by Pawan

BitCoin Price: पिछले कुछ हफ्तों से बिटकॉइन $100000 के पार बना हुआ था। हालांकि इजरायल-ईरान के बीच की गहराती जंग में अब मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो लड़खड़ा रहा है। आज तो करीब दो महीने में पहली बार $1 लाख के नीचे आ गया था। हालांकि निचले स्तर पर रिकवरी के चलते यह फिर इस लेवल के पार पहुंच गया लेकिन मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते इस पर दबाव बना हुआ है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल इसकी कीमत $101,858.92 है लेकिन इंट्रा-डे में यह $98,286.21 तक आ गया था। सात दिनों में यह करीब 5% कमजोर हुआ है और एक महीने पहले 22 मई 2025 को यह $1,11,970.17 के रिकॉर्ड हाई पर था।

Operation Rising Lion ने मचाया हाहाकार

इजरायल-ईरान के बीच की लड़ाई में अमेरिका ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के न्यूक्लियर और मिलिट्री फैसिलिटी पर हमला किया तो क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार मच गया। सात दिनों में बिटकॉइन 5% टूट गया। करीब दो महीने बाद यह $1 लाख के नीचे आया तो मार्केट कैप के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) सात दिनों में करीब 16% टूटकर $2200 के नीचे आ गया।

 

BitCoin को लेकर क्या है एनालिस्ट्स की राय?

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CIFDAQ के फाउंडर और चेयरमैन Himanshu Maradiya का कहना है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों ने दुनिया भर के मार्केट को हिला दिया। इसके चलते करीब 6 हफ्ते बाद बिटकॉइन $1 लाख के अहम सपोर्ट लेवल के नीचे आ गया। कॉइनस्विच मार्केट्स डेस्क के मुताबिक बिटकॉइन के लिए अभी $98,200 के करीब सपोर्ट जोन है लेकिन अगर इजरायल-ईरान की लड़ाई और गहराती है तो यह सपोर्ट लेवल $94,000-$98,000 तक खिसक सकता है। हालांकि डेली चार्ट पर बुलिश इंवर्स हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न भी बन रहा है जिसके चलते तनाव हल्का होने की स्थिति में बिटकॉइन के $1,35,000 तक जाने के संकेत मिल रहे हैं।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top