Uncategorized

गुटखे के एक पाउच जितना है शेयर का दाम, रोज लग रहा है अपर सर्किट!

गुटखे के एक पाउच जितना है शेयर का दाम, रोज लग रहा है अपर सर्किट!

Last Updated on June 23, 2025 11:43, AM by

मुंबई: अमेरिका की हरकत की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Stock Exchange) में सोमवार को सुबह ही भारी गिरावट दिखी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स सुबह की करीब 900 अंक डाउन था। ऐसे माहौल में भी क्रेटो सिस्कॉन लिमिटेड (Kretto Syscon, BSE: 531328) का शेयर पांच फीसदी की अपर सर्किट में जा फंसा। बीते शुक्रवार को भी यह शेयर पांच फीसदी के अपर सर्किट में फंसा था।

क्या है अपर सर्किट में फंसने की वजह

बीते सप्ताह खबर आई कि क्रेटो सिस्कॉन के निदेशकमंडल की बैठक मंगलवार, 15 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बोनस इश्यू और 100% तक लाभांश (यानी 1 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य के 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर) की घोषणा पर विचार और सिफारिश की जा सकती है। हालांकि, यह फैसला आगामी असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के अधीन है। बोनस शेयर का अनुपात और रिकार्ड डेट भी बोर्ड द्वारा बाद में तय किया जाएगा।

100% का डिविडेंट और बोनस भी

शेयर बाजार में की गई फाइलिंग के मुताबकि लाभांश और बोनस जारी करने सहित कॉर्पोरेट कार्रवाइयों में से कोई भी वितरण योग्य रिजर्व की उपलब्धता, अपेक्षित वैधानिक और शेयरधारक अनुमोदन के अधीन है। सेबी (इनसाइडर ट्रेडिंग का निषेध) विनियम, 2015 के तहत इनसाइडर ट्रेडिंग की रोकथाम के लिए कंपनी की आचार संहिता के अनुसार, कंपनी की प्रतिभूतियों में काम करने के लिए ट्रेडिंग विंडो 20 जून, 2025 से बंद रहेगी, और बोर्ड मीटिंग के समापन और स्टॉक एक्सचेंज को परिणाम के प्रकटीकरण के 48 घंटे बाद फिर से खुलेगी।

अहमदाबाद में नए प्रोजेक्ट की घोषणा

कंपनी ने हाल ही में गुजरात के पश्चिम अहमदाबाद में तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र, घुमा, मणिपुर रोड पर स्थित एक ऐतिहासिक सस्ते आवासीय सहित वाणिज्यिक अचल संपत्ति परियोजना के विकास के लिए मेसर्स बी देवस्य डिजाइन एंड बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया है। यह रणनीतिक गठबंधन स्मार्ट पूंजी परिनियोजन, प्रीमियम परियोजना विकास और दूरंदेशी साझेदारी के माध्यम से मूल्य अनलॉक करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पिछले साल शानदार कारोबार

31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने कुल आय और लाभ में कई गुना वृद्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 25 के लिए शुद्ध लाभ 4.13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 25.43 लाख रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में 15 गुना वृद्धि है। वित्त वर्ष 25 में कुल आय भी बढ़कर 11.70 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कुल आय 70.2 लाख रुपये थी, जो 15 गुना से अधिक की वृद्धि है।

क्या है शेयर का दाम

बीते शुक्रवार को क्रेटो सिस्कॉन के शेयर 2.05 रुपये पर बंद हुआ था। उस दिन भी यह अपर सर्किट में बंद हुआ था। आज सुबह यह 2.14 रुपये पर खुला थोड़ी ही देर में 2.15 रुपये पर जा पहुंचा। यह बीते सत्र के बंद भाव के मुकाबले पांच फीसदी है जो कि आज का अपर सर्किट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top