Uncategorized

अब जेब में 250 रुपए रख कर ही जाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन! 15 मिनट के लिए गाड़ी पार्क करना अब होगा महंगा

अब जेब में 250 रुपए रख कर ही जाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन! 15 मिनट के लिए गाड़ी पार्क करना अब होगा महंगा

Last Updated on June 23, 2025 7:34, AM by

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब गाड़ियों के जाम और अव्यवस्था से राहत मिलने जा रही है। 25 जून से नॉर्दर्न रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड पर एक्सेस-कंट्रोल पार्किंग सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके तहत स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करने के पहले 8 मिनट फ्री होंगे, लेकिन उसके बाद पार्किंग शुल्क देना होगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अक्सर लोग अपने रिश्तेदारों को छोड़ने या लेने के लिए स्टेशन के बाहर ज्यादा देर तक खड़े रहते हैं, जिससे भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती है, खासतौर पर अजमेरी गेट की तरफ। इस परेशानी को कम करने के लिए नया सिस्टम लागू किया जा रहा है।

क्या होंगे नए नियम?

 

पहले 8 मिनट तक पार्किंग फ्री रहेगी। 8 मिनट के बाद ₹50 और 15 मिनट के बाद ₹200 का चार्ज देना होगा। यह चार्ज FASTag के जरिए या टोकन सिस्टम से वसूला जाएगा। एंट्री और एग्जिट पर ऑटोमैटिक बूम बैरियर लगाए जाएंगे।

किस कंपनी को मिला काम?

रेलवे ने इस पार्किंग सिस्टम के लिए एक प्राइवेट कंपनी को टेंडर दिया है, जिसका सालाना लाइसेंस शुल्क ₹14.5 करोड़ है। पिछली बार भी ऐसा ही सिस्टम लगाया गया था, लेकिन पुराना ठेकेदार बीच में काम छोड़ गया था।

अब नई कंपनी मार्शल तैनात करेगी, जो पार्किंग को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से चलाएंगे।

लंबे समय के लिए कहां पार्क करें?

अधिकारी ने बताया कि जो लोग ज्यादा देर तक अपनी गाड़ी पार्क करना चाहते हैं, वे स्टेशन के अंदर या नजदीक बने डेडिकेटेड पार्किंग एरिया में जाकर पार्क कर सकते हैं, जहां पर निर्धारित दरों पर चार्ज लिया जाएगा।

क्या है मौजूदा हालात?

सुबह और शाम के पीक आवर्स में स्टेशन के बाहर लंबी कतारें लग जाती हैं। टैक्सी, ऑटो और निजी गाड़ियों की भीड़ से अजमेरी गेट और पहाड़गंज की तरफ भारी जाम लगता है।

कई बार ड्राइवर यात्रियों को 600-700 मीटर दूर छोड़कर चले जाते हैं ताकि जाम में फंसे नहीं। इससे यात्रियों को भारी बैग लेकर चलने में दिक्कत होती है।

रेलवे को उम्मीद है कि नए पार्किंग नियमों से स्टेशन के बाहर की अव्यवस्था में सुधार आएगा और यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top