Last Updated on June 23, 2025 15:15, PM by Pawan
मुंबई: बीएसई (BSE) में लिस्टेड रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) की कंपनी शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड ((Sharanam Infraproject and Trading, BSE-539584) के शेयर इन दिनों चर्चा में हैं। बीते शुक्रवार को इसके शेयर अपर सर्किट में बंद हुए थे। आज भी इसके शेयर खुलने के कुछ देर बाद ही अपर सर्किट में चले गए। हालांकि, सोमवार को सुबह से ही भारतीय शेयर बाजार में गिरावट है।
क्यों भाग रहे हैं शेयर
इस कंपनी के निदेशकमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने अगले 6-9 महीनों में वर्किंग कैपिटल और डील फैसिलिटेशन लागत सहित लगभग 15.5 मिलियन दिरहम (AED) से 18 मिलियन दिरहम (35-40 करोड़ रुपये के बराबर) का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्तावित सहायक कंपनी कंपनी की रणनीतिक अंतरराष्ट्रीय शाखा के रूप में काम करेगी और दुबई, यूएई में लागू कानूनी ढांचे के तहत शामिल की जाएगी। सहायक कंपनी का लक्ष्य रणनीतिक रूप से स्थित भूमि पार्सल का अधिग्रहण करना और बाद में उन्हें मामूली मार्जिन पर बड़े डेवलपर्स या संस्थागत खरीदारों को फिर से बेचना है।
क्या कहना है कंपनी का
कंपनी प्रबंधन ने कहा है कि यह निवेश विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (ओडीआई) के लिए फेमा और आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुपालन के हिसाब से किया जाएगा। यह विस्तार जोखिम प्रबंधित तरीके से वैश्विक बाजारों में प्रवेश करने और शेयरधारकों के लिए वृद्धिशील मूल्य बनाने की कंपनी की व्यापक रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कंपनी का क्या है बैलेंस शीट
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने 5.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3 लाख रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में कई गुना वृद्धि है। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर 37.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में राजस्व 1.76 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार में क्या है चाल
शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट के शेयर बीते शुक्रवार को 0.43 रुपये पर बंद हुअए थे। आज यह सुबह 0.41 रुपये पर खुला जो कि आज का यह न्यूनतम स्तर था। थोड़ी ही देर में यह बढ़ते हुए 0.45 रुपये पर चला गया। यह आज का अपर सर्किट लेवल था।