Last Updated on June 22, 2025 15:02, PM by
23 जून से शुरू हो रहा सप्ताह IPO मार्केट के लिए धमाकेदार होने वाला है। नए सप्ताह में 17 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें HDB Financial Services और Kalpataru समेत 6 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 3 IPO भी बोली लगाने के लिए मौजूद होंगे। आइए जानते हैं कौन सी 17 कंपनियां नए हफ्ते में IPO लेकर तैयार हैं…
AJC Jewel IPO: 15.39 करोड़ रुपये का इश्यू 23 जून को खुलेगा। इसमें 26 जून तक 90-95 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 1200 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 जुलाई को होगी।
Shri Hare-Krishna Sponge Iron IPO: इसका साइज 29.91 करोड़ रुपये है। यह 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को होगा। कंपनी के शेयर 1 जुलाई को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।
Icon Facilitators IPO: यह भी 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। कंपनी 19.11 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली 85-91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 जुलाई को होगी।
Kalpataru IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 1,590 करोड़ रुपये का इश्यू 24 जून को खुल रहा है। इसमें 26 जून तक बोली लगेगी। प्राइस बैंड 387-414 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 36 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 1 जुलाई को हो सकती है।
Ellenbarrie Industrial Gases IPO: यह भी मेनबोर्ड सेगमेंट का है और कंपनी 852.53 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू की ओपनिंग 24 जून को होगी और यह 26 जून को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा। Ellenbarrie Industrial Gases के शेयर BSE, NSE पर 1 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 380-400 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 37 शेयर है।
Globe Civil Projects IPO: यह इश्यू भी मेनबोर्ड सेगमेंट का है। यह 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इस इश्यू का साइज 119 करोड़ रुपये है। बोली 67-71 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 211 शेयरों के लॉट में लगेगी। IPO बंद हो जाने पर अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा, जबकि शेयर BSE, NSE पर 1 जुलाई को लिस्ट होंगे।
Abram Food IPO: यह 24 जून को खुल रहा है। इसमें 98 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी 13.99 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 26 जून को IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल हो सकता है। शेयर BSE SME पर 1 जुलाई 2025 को शुरुआत कर सकते हैं।
Supertech EV IPO: 29.90 करोड़ रुपये का इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 87-92 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल हो सकता है। Supertech EV की लिस्टिंग BSE SME पर 2 जुलाई को होने की उम्मीद है।
Suntech Infra Solutions IPO: इसका साइज 44.39 करोड़ रुपये है। इश्यू में 81-86 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1600 शेयरों के लॉट में 25 जून से पैसे लगा सकेंगे। क्लोजिंग 27 जून को होगी। अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल होगा और शेयर NSE SME पर 2 जुलाई को लिस्ट होंगे।
HDB Financial Services IPO: HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का पब्लिक इश्यू 25-27 जून के बीच खुलेगा। इसका साइज 12500 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 20 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल हो सकता है। शेयर BSE, NSE पर 2 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं।
Sambhv Steel Tubes IPO: कंपनी का इरादा 540 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू 25 जून से ओपन होगा। बोली 77-82 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 182 शेयरों के लॉट में लगेगी। क्लोजिंग 27 जून को होगी और इसके बाद अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल होगा। Sambhv Steel Tubes की लिस्टिंग BSE, NSE पर 2 जुलाई को हो सकती है।
PRO FX Tech IPO: यह 26 जून को खुलकर 30 जून को बंद होगा। कंपनी 40.30 करोड़ रुपये हासिल करना चाहती है। अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा और कंपनी के शेयर NSE SME पर 3 जुलाई को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।
Ace Alpha Tech IPO: 49.97 करोड़ रुपये का इश्यू 26 जून को खुलेगा। क्लोजिंग 30 जून को है। 101-107 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में निवेश कर सकते हैं। अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 3 जुलाई को लिस्ट होंगे।
Valencia India IPO: इसका साइज 48.95 करोड़ रुपये है। यह भी 26 जून को खुल रहा है। प्राइस बैंड 95-110 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू 30 जून को बंद हो जाएगा, जिसके बाद अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा। Valencia India की लिस्टिंग BSE SME पर 3 जुलाई को होगी।
Moving Media Entertainment IPO: 62 लाख शेयरों वाला यह इश्यू 26 जून को खुल रहा है और 30 जून को बंद होगा। अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर NSE SME पर 3 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं हुआ है।
Indogulf Cropsciences IPO: यह भी 26 जून को खुलकर 30 जून को बंद होगा। अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE, NSE पर 3 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं हुआ है।
Neetu Yoshi IPO: 102.72 लाख शेयरों वाला इश्यू 27 जून को खुलकर 1 जुलाई को बंद होगा। अलॉटमेंट 2 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 4 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं हुआ है।