Markets

Global markets : एसएंडपी 500 और नैस्डैक में दिखी गिरावट, ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर निवेशक चिंतित

Global markets : एसएंडपी 500 और नैस्डैक में दिखी गिरावट, ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर निवेशक चिंतित

Last Updated on June 21, 2025 11:41, AM by

Wall Street : एसएंडपी 500 और नैस्डैक शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशक सप्ताहांत में ईरान-इजराइल संघर्ष को लेकर चिंतित नजर आए। अमेरिका इस बात पर विचार कर रहा है कि उसे इस लड़ाई में शामिल होना चाहिए या नहीं। पिछले कारबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा। एसएंडपी 500 भी सप्ताह के अंत में लाल निशान बंद हुआ, जबकि नैस्डैक ने साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। इस बीच ईरान ने कहा है कि वह इजरायल के हमले के दौरान अपने परमाणु कार्यक्रम के भविष्य पर बातचीत नहीं करेगा। इस बीच यूरोप तेहरान को वार्ता में वापस लाने का प्रयास कर रहा है।

व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले दो सप्ताह में यह निर्णय लेंगे कि अमेरिका इजरायल-ईरान युद्ध में शामिल होगा या नहीं। इससे तेहरान पर बातचीत के लिए दबाव बढ़ेगा। न्यू जर्सी के न्यू वर्नोन स्थित चेरी लेन इन्वेस्टमेंट्स के पार्टनर रिक मेकलर ने कहा,”निवेशक वर्तमान स्थिति और विशेष रूप से इस सप्ताहांत में हो सकने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बाजार में खरीदारी करने से बच रहे है।”

इजरायल के हमलों का लक्ष्य तेहरान की परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को खत्म है। अपने अभियान के एक सप्ताह बाद, इजरायल ने कहा कि उसने दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हमला किया है।

 

एनवीडिया (Nvidia) सहित टेक्नोलॉजी से संबंधित मेगाकैप स्टॉक एसएंडपी 500 और नैस्डैक पर सबसे बड़े नुकसान उठाने वाले शेयरों में रहे। कल डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 35.16 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर 42,206.82 पर पहुंच गया। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 13.03 अंक या 0.22 फीसदी गिरकर 5,967.84 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 98.86 अंक या 0.51 फीसदी गिरकर 19,447.41 पर आ गया।

वीकली बेसिस पर देखें तो डॉव में कोई खास बदलाव नहीं हुआ,एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई। जबकि, नैस्डैक में 0.2 फीसदी की बढ़त हुई। शुक्रवार का वॉल्यूम हाल के औसत से ज़्यादा था। इस दिन “ट्रिपल-विचिंग” इवेंट भी हुआ। ट्रिपल-विचिंग में स्टॉक ऑप्शन,स्टॉक इंडेक्स फ्यूचर्स और स्टॉक इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की एक साथ एक्सपायरी होती है जो हर तिमाही में एक बार होती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top