Uncategorized

स्विस बैंकों में भारतीयों के ₹37,600 करोड़ जमा: HAL भारत की तीसरी रॉकेट बनाने वाली कंपनी बनी; सोना ₹570 गिरकर ₹98,691 पर आया

स्विस बैंकों में भारतीयों के ₹37,600 करोड़ जमा:  HAL भारत की तीसरी रॉकेट बनाने वाली कंपनी बनी; सोना ₹570 गिरकर ₹98,691 पर आया

Last Updated on June 21, 2025 7:30, AM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Indians Have Deposited ₹37,600 Crore In Swiss Banks,HAL Becomes India’s Third Rocket making Company; Gold Falls ₹570 To ₹98,691

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर स्विस बैंकों से जुड़ी रही। स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा पैसा 2023 के मुकाबले 2024 में तीन गुना बढ़कर 3.5 अरब स्विस फ्रैंक हो गया है। भारतीय रुपए में ये रकम करीब 37,600 करोड़ रुपए होती है।

 

वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारत के स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है। HAL को यह कॉन्ट्रैक्ट इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) और इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) ने दिया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. स्विस बैंकों में भारतीयों के ₹37,600 करोड़ जमा:ये 2023 की तुलना में तीन गुना ज्यादा, 7 सवाल-जवाब में समझें क्या ये काला धन है?

स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा पैसा 2023 के मुकाबले 2024 में तीन गुना बढ़कर 3.5 अरब स्विस फ्रैंक हो गया है। भारतीय रुपए में ये रकम करीब 37,600 करोड़ रुपए होती है।

SNB ने कल यानी 19 जून को ये आंकड़े जारी किए। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये पैसा कहां से आया? क्या ये काला धन है? इसे 7 सवाल-जवाब के जरिए आसान भाषा में समझते हैं…

2. HAL भारत की तीसरी रॉकेट बनाने वाली कंपनी बनी:अब स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल बनाएगी, कंपनी ने ₹511 करोड़ की बोली लगाकर जीता कॉन्ट्रैक्ट

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारत के स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है। HAL को यह कॉन्ट्रैक्ट इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) और इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) ने दिया है।

3.HDB फाइनेंशियल का IPO 25 जून को ओपन होगा:ये HDFC बैंक की कंपनी; सवाल-जवाब में जानें IPO की पूरी डिटेल्स

HDFC बैंक की नॉन-बैंकिंग सब्सिडियरी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का IPO 25 जून को ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू के लिए 27 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। यहां सवाल-जवाब में जानें IPO की पूरी डिटेल्स और इसमें आप मिनिमम कितना पैसा निवेश कर सकते हैं…

4. सोना आज ₹570 गिरकर ₹98,691 पर आया:चांदी भी ₹608 सस्ती हुई, ₹1.06 लाख प्रति किलो बिक रही; गोल्ड इस साल अब तक ₹22,529 महंगा हुआ

सोने-चांदी के दाम में आज यानी 20 जून को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम ₹570 गिरकर ₹98,691 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले सोना ₹99,261 पर था

5. वीवो Y400 प्रो भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹24,999:स्मार्टफोन में 6.77 इंच की फुल HD+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले; सेल्फी के लिए 32 MP कैमरा

टेक कंपनी वीवो ने 20 जून को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वीवो Y400 प्रो लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.77 इंच की फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

आधार e-KYC नहीं तो अटक सकतें हैं पीएम-किसान के पैसे:जल्द जारी होगी 20वीं किस्त; 5 स्टेप्स में जाने घर बैठे e-KYC करने का तरीका

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई की शुरुआत में आपके खाते में आ सकती है। लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों ने आधार e-KYC नहीं की है, उनका पैसा अटक सकता है। ऐसे में 6 स्टेप्स में जानिए कैसे घर बैठे कर सकते हैं कर सकते हैं…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

अब बाजार का हाल जानिए

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top