Uncategorized

आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर

आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर

Last Updated on June 21, 2025 21:55, PM by Pawan

 

Avantel Order: एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी Avantel को वीकेंड पर भारतीय रक्षा संस्थानों से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने शनिवार को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे 20 जून 2025 को ये पर्चेज ऑर्डर मिले हैं. इन दोनों ऑर्डर की कीमत टैक्स मिलाकर 24.73 करोड़ रुपए है. कंपनी को पहला ऑर्डर डीआरडीओ से मिला है. वहीं, दूसरा ऑर्डर नवरत्न पीएसयू मझगांव डॉक से मिला है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

ऑर्डर की कुल कीमत 13.67 करोड़ रुपए

Avantel की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक पहला ऑर्डर डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लीकेशंस लेबोरेटरी, DRDO से मिला है. यह ऑर्डर सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDRs) के डेवलपमेंट के लिए है. इस ऑर्डर की कुल कीमत टैक्स सहित 13.67 करोड़ रुपए है. यह ऑर्डर अगस्त 2027 तक पूरा करना है. इस सौदे के लिए कंपनी को तीन फीसदी की परफॉर्मेंस बैंक गारंटी देनी होगी. ये ऑर्डर घरेलू है और किसी भी तरह के रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के अंतर्गत नहीं आते हैं.

मझगांव डॉक से मिला 11.06 करोड़ रुपए

Avantel की एक अन्य रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक नवरत्न डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से मैन्यूफैक्चरिंग ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत टैक्स 11.06 करोड़ रुपए है. इस ऑर्डर की समय-सीमा अप्रैल 2026 से अगस्त 2029 तय की गई है. इस ऑर्डर में भी पांच फीसदी की परफॉर्मेंस बैंक गारंटी की शर्त है. ये ऑर्डर भी घरेलू ऑर्डर है और रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के अंतर्गत नहीं आता है.

सालभर में 20.22 फीसदी टूटा कंपनी का शेयर

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान Avantel का शेयर 0.03% या 0.05 अंकों की गिरावट के साथ 153.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.65% या 1 अंकों की तेजी के साथ 154.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 200.89 रुपए और 52 वीक लो 95.12 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 1.93% तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में शेयर ने 4.74% रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 20.22% तक टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top