Uncategorized

Stocks to Buy: आज Swiggy और Tata Consumer समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल

Stocks to Buy: आज Swiggy और Tata Consumer समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल

Last Updated on June 20, 2025 7:37, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। ईरान-इजरायल में जारी संघर्ष के बीच वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ घरेलू बाजार में नरमी आई थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर को यथावत रखने के फैसले से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई थी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 82.79 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 81,361.87 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 81,583.94 अंक तक गया और नीचे में 81,191.04 अंक तक आया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 18.80 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 24,793.25 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और टाटा स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और मारुति के शेयर फायदे में रहे थे।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Siemens Energy India, Aegis Logistics, Vishal Mega Mart, Swiggy, Tata Consumer, Biocon और Eicher Motors हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Brainbees Solutions, Minda Corp, Cyient, Reliance Power, IKS Health, Finolex Industries और Intellect Design Arena के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top