Last Updated on June 20, 2025 15:59, PM by
Oswal Pumps Share Price: ओसवाल पंप्स के शेयरों की आज घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब 3% प्रीमियम पर एंट्री हुई। लिस्ट होने के बाद यह और ऊपर चढ़ा, जिससे आईपीओ निवेशकों की पूंजी 5% से अधिक बढ़ गई। हालांकि एनालिस्ट्स ने इसके शेयरों की स्टॉक मार्केट में एंट्री पर 10-15% के लिस्टिंग गेन का अनुमान लगाया था। हालांकि अब आगे की बात करें तो एक्सपर्ट इसे लेकर इतने बुलिश हैं कि हर गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर सुझा रहे है। फिलहाल बीएसई पर यह ₹632.25 के भाव पर है। आईपीओ के तहत इसके शेयर ₹614 के भाव पर जारी हुए थे और ₹632 पर लिस्ट होने के बाद यह ₹649.15 पर पहुंच गया था।
क्या है एक्सपर्ट का रुझान?
मेहता इक्विटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट के बावजूद ओसवाल पंप्स की लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। उनका मानना है कि चूंकि यह आईपीओ आकर्षक वैल्यूएशन पर था तो निवेशकों ने ताबड़तोड़ बोली लगाई और अब आगे की बात करें तो इसके डाईवर्सिफाईड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के दम पर इसमें लॉन्ग टर्म में अच्छा पैसा बनाया जा सकता है। प्रशांत का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और गांवों के विकास को लेकर सरकारी योजनाओं, खासतौर पर पानी के मैनेजमेंट और सिंचाई को लेकर से कंपनी को फायदा मिलेगा। गांवों में बिजली के विस्तार और सोलर वाली सिंचाई व्यवस्था को बढ़ावा देने से भी इसे फायदा मिलेगा। ऐसे में प्रशांत ने इसमें गिरावट पर शेयरों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी है।
Oswal Pumps IPO को मिला था अच्छा रिस्पांस
ओसवाल पंप्स के ₹1,387.34 करोड़ के आईपीओ को 34.42 गुना बोली मिली थी। हालांकि पहले दो दिनों की बात करें तो पहले दिन इसमें महद 0.42 गुना और दूसरे दिन 1.65 गुना बोली मिली थी। इसके आईपीओ के तहत ₹890.00 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर से के तहत 81 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹584-₹614 था। अधिकतर एनालिस्ट्स ने इसके आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी। मार्केट में इसकी कॉम्पटीटर किर्लोस्कर ब्रदर्स, शक्ति पंप्स, डब्ल्यूपीआईएल और रोटो पंप्स हैं।