Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. दोनों कीमती घातुओं की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट (24K Gold Rate) के 10 ग्राम सोने का दाम 570 रुपए कम होकर 98,691 रुपए हो गया है, जो कि पहले 99,261 रुपए था.
22 कैरेट सोने का दाम (22K Gold Rate) कम होकर 90,401 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 90,923 रुपए पर था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 74,446 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 74,018 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट हुई है. चांदी का दाम 608 रुपए कम होकर 1,06,775 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,07,383 रुपए प्रति किलो था.
क्यों गिरा सोना का भाव?
सोने और चांदी की कीमत में गिरावट की वजह इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका का हस्तक्षेप अगले दो हफ्ते के लिए टलना है और वैश्विक अस्थिरता कम होने के संकेत मिलना है.
वायदा बाजार में भी लुढ़का सोना
वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.71 फीसदी कम होकर 98,622 रुपए और चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1.11 फीसदी कम होकर 1,06,198 रुपए हो गई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी गिरे
वायदा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 1.23 फीसदी गिरकर 3,366.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ 36.015 डॉलर प्रति औंस पर थी.
1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 76,162 रुपए से 22,529 रुपए या 29.58 फीसदी बढ़कर 98,691 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 20,181 रुपए या 23.46 फीसदी बढ़कर 1,06,198 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
