Uncategorized

महारत्न डिफेंस पीएसयू बनाएगी SSLV! ISRO से जीती बोली, 3 महीने में 30% चढ़ा Defence Stocks | Zee Business

महारत्न डिफेंस पीएसयू बनाएगी SSLV! ISRO से जीती बोली, 3 महीने में 30% चढ़ा Defence Stocks | Zee Business

Last Updated on June 20, 2025 16:59, PM by

 

Defence PSU Stocks: डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर शुक्रवार को 1.64% तक बढ़ गए. शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस कंपनी ने कहा कि उसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के लिए स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) बनाने की बोली जीती है. शुक्रवार को डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stocks) 1.46 फीसदी बढ़कर 4971.95 रुपये पर बंद हुआ है.

HAL Business Update

एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस पीएसयू ने कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी, ISRO द्वारा विकसित स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) के निर्माण और डिजाइन तकनीक के लिए सफल बोलीदाता बनी है. इसमें टेक्नोलॉजी ट्रांसफर में व्यापक डिजाइन, निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण, एकीकरण, लॉन्च ऑपरेशन्स, और उड़ान के बाद विश्लेषण दस्तावेजीकरण शामिल है, साथ ही टेक्नोलॉजी के अवशोषण के लिए प्रशिक्षण और समर्थन भी शामिल है. HAL भारतीय और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए SSLV का बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HAL Dividend Details

सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) एक बार फिर से डिविडेंड देने जा रही है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि बोर्ड 27 जून को बैठक करेगा. इसमें वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) पर विचार किया जाएगा. यह HAL द्वारा इस वित्तीय वर्ष में दिया जाने वाला दूसरा डिविडेंड होगा. महारत्न डिफेंस पीएसयू ने फरवरी में प्रति शेयर ₹25 का अंतरिम डिविडेंड दिया था.

बता दें कि सरकार ने अप्रैल में HAL के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो कॉन्ट्रैक्टर पर हस्ताक्षर किए, जो सशस्त्र बलों के लिए 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड के लिए थे.

3 महीने में 30% से ज्यादा चढ़ा शेयर

डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stocks) का 52 वीक हाई 5,675.00 रुपये है और लो 3,045.95 रुपये है. BSE पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,32,511.59 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो तीन महीने में यह 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. जबकि इस साल शेयर में 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. पिछले एक साल में शेयर में 6 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 2 साल में शेयर ने 158 फीसदी, 3 साल में 476 फीसदी और 5 साल में 1307 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top