Uncategorized

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को मिला इंटरनेशनल ऑर्डर, शेयर 4% चढ़कर बंद, 5 साल में 11018% दे चुका है रिटर्न

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को मिला इंटरनेशनल ऑर्डर, शेयर 4% चढ़कर बंद, 5 साल में 11018% दे चुका है रिटर्न

 

Transformers and Rectifiers Share Price: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) (TARIL) का शेयर शुक्रवार (20 जून) को 3.89 फीसदी बढ़कर 492.55 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में बढ़त ऑर्डर मिलने की खबर की वजह से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, TARIL को जिंदल एनर्जी बोस्तवाना से एक्सोपर्ट ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 16.645 मिलियन डॉलर है. बता दें कि 2 साल में शेयर ने 1023 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Transformers and Rectifiers Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स को Jindal Energy Botswana Pty Ltd से ऑर्डर मिला है. इसकी कुल वैल्यू 16,645,724 अमेरिकी डॉलर है. इस ऑर्डर में अलग-अलग प्रकार के 12 ट्रांसफॉर्मर्स शामिल हैं. कंपनी इनका निर्माण और संबंधित काम करेगी. यह ऑर्डर अगले वित्त वर्ष के भीतर पूरा किया जाना है.

 

TARIL Q4 Results

बता दें कि ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स देश की लीडिंग पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो मुख्य रूप से ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर्स मैन्युफैक्चर करती है. Q4 रिजल्ट की बात करें तो सालाना आधार पर रेवेन्यू 32% ग्रोथ के साथ 676.5 करोड़ रुपए, EBITDA 90% उछाल के साथ 138.2 करोड़ रुपए, EBITDA मार्जिन 14.19% से बढ़कर 20.22%, नेट प्रॉफिट 125% ग्रोथ के साथ 94.17 करोड़ रुपए और प्रॉफिट मार्जिन 8.16% से बढ़कर 13.78% रहा.

FY25 में ओवरऑल कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो FY24 के मुकाबले रेवेन्यू में 56%, EBITDA में 157%, नेट प्रॉफिट में 357% का ग्रोथ दर्ज किया गया. पूरे फिस्कल का एबिटा मार्जिन 10.76% से बढ़कर 17.51% रहा और प्रॉफिट मार्जिन 3.65% से बढ़कर 10.56% पर पहुंच गया.

31 मार्च 2025 के आधार पर कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 5132 करोड़ रुपए का है जबकि 22,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर को लेकर इन्क्वॉयरी आई है. Q4 में कंपनी को 2,144 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है जबकि FY25 में कुल 4,504 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन?

पावर कंपनी के स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो दो हफ्ते में यह 5 फीसदी और इस साल अब तक 18 फीसदी तक टूट चुका है. जबकि बीते 3 महीने में  शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में इसमें 28 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है. बीते 2 वर्ष में शेयर ने 1023 फीसदी, 3 वर्ष में 3763 फीसदी और 5 साल में 11018 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 650.23 रुपये है और लो 299 रुपये है. BSE पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 14,784.67 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top