Uncategorized

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इस IPO का बढ़ गया भाव, कहां पहुंच गया जीएमपी? जानें 5 बड़ी बातें

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इस IPO का बढ़ गया भाव, कहां पहुंच गया जीएमपी? जानें 5 बड़ी बातें

Last Updated on June 20, 2025 15:05, PM by

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक की मदद से चलने वाली कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) जल्द ही आईपीओ लेकर आ रही है। यह आईपीओ आने से पहले ही ग्रे मार्केट में छा गया है। एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ 12,500 करोड़ रुपये का है। यह साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले, हुंडई मोटर इंडिया का 27,000 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था। यह उसके बाद सबसे बड़ा है। इसलिए, निवेशकों की नजर इस पर है।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लोगों और कारोबारियों को लोन देती है। यह पर्सनल लोन, वाहन लोन, गोल्ड लोन और प्रॉपर्टी पर लोन जैसे प्रोडक्ट देती है। कंपनी छोटे शहरों और गांवों में ज्यादा काम करती है। आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी पूंजी बढ़ाने और लोन देने के कारोबार को बढ़ाने में करेगी।

1. कब खुलेगा यह आईपीओ?

यह आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद हो जाएगा। शेयर का अलॉटमेंट 30 जून को होगा। कंपनी 2,500 करोड़ रुपये के 3.38 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 10 हजार करोड़ रुपये 13.51 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे।

2. कितना है प्राइस बैंड?

इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। इसका प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये के बीच है। एक लॉट में 20 शेयर हैं। इसके लिए 14,800 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकेगा।

3. कब होगी लिस्टिंग?

एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर 2 जुलाई को बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो सकते हैं। बीएसई और एनएसई भारत के दो बड़े शेयर बाजार हैं। यह सब कुछ सरकारी मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है।

4. क्या एचडीएफसी भी बेचेगा शेयर?

आईपीओ में एचडीएफसी बैंक 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा। एचडीएफसी बैंक के पास कंपनी की 94.6% हिस्सेदारी है। बैंक अपनी पूंजी को बेहतर बनाने के लिए शेयर बेच रहा है। IPO में HDB फाइनेंशियल के कर्मचारियों और HDFC बैंक के शेयरधारकों के लिए कुछ शेयर आरक्षित हैं।

5. कितना है GMP?

इसका आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। 20 जून को दोपहर 2 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 100 रुपये था। इसके मुताबिक यह आईपीओ 13.51% प्रीमियम के साथ 840 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर ही अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top