Last Updated on June 19, 2025 11:45, AM by
Stock Market Today: ग्लोबल बाजारों में लगातार तनाव बना हुआ है. इजरायल और ईरान के बीच लगातार सातवें दिन भी हमले जारी हैं. खबरों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी दी है, अब सिर्फ अंतिम आदेश का इंतजार है. ट्रंप की धमकी के बाद ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा- सरेंडर नहीं करेंगे. उलटा अमेरिका को दखल देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
उधर, कल अमेरिकी फेड ने ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखीं. आगे चलकर महंगाई बढ़ने और ग्रोथ में सुस्ती के अनुमानों के बावजूद इस साल दो रेट कट की उम्मीद जताई. फेड पॉलिसी के बाद डाओ दिन की ऊंचाई से 325 अंक गंवाकर करीब 50 अंक नीचे हुआ बंद तो नैस्डैक 25 अंक चढ़ा. आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे. GIFT निफ्टी करीब 75 अंक गिरकर 24750 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 100 अंक कमजोर था. निक्केई में 300 अंकों की गिरावट आई थी,
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- ट्रंप की ईरान पर हमले को मंजूरी
-
- ईरान की अमेरिका को परिणाम भुगतने की धमकी
-
- FED को इस साल 2 रेट कट की उम्मीद
-
- डाओ 44 अंक गिरा, नैस्डैक 25 अंक चढ़ा
-
- क्रूड $76 पर सुस्त, सोना $3400 के नीचे फिसला
-
- FIIs की नेट `850 Cr बिकवाली, DIIs 22 दिनों से खरीदार
कमोडिटी बाजार की बात करें तो कच्चा तेल 76 डॉलर के ऊपर सुस्त था. सोना लगातार तीसरे दिन गिरावट में 3400 डॉलर के नीचे फिसला तो चांदी 5 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगाकर 37 डॉलर के नीचे आ गई है. घरेलू बाजार में सोना 99,500 पर सपाट तो चांदी 450 रुपए गिरकर एक लाख 8 हजार 500 के पास है. कल FIIs ने कैश में छोटी खरीदारी के बीच नेट 850 करोड़ की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने लगातार 22वें दिन खरीदारी में कल करीब 1100 करोड़ रुपए बाजार में डाले.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज की अहम खबरें
SEBI ने 90 परसेंट से ज्यादा सरकारी हिस्सेदारी वाली PSUs के लिए डीलिस्टिंग के नियम आसान किए. सरकारी बॉन्ड्स में निवेश करने वाले FPIs के लिए आसान हुए नियम…स्टार्टअप फाउंडर्स को IPO के बाद भी ESOP रखने की छूट दी. Arisinfra Solutions का IPO पहले दिन 24 परसेंट भरा…प्राइस बैंड 210 से 222 रुपए है. Siemens Energy आज लिस्ट होगी. 10 दिनों तक ट्रेड टू ट्रेड सेगमेंट में शेयर रहेगा. कंपनी Siemens से डीमर्ज हुई है. Inventurus Knowledge Solutions में आज 450 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील हो सकती है. Individual shareholders 1650 रुपए के भाव पर डेढ़ परसेंट हिस्सा बेचेंगे.