Last Updated on June 19, 2025 16:42, PM by
Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 18 जून को आउट हो चुका है। निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इंटाइम की वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं। अब सबकी निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं, जो 20 जून को होने वाली है। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस और Oswal Pumps आईपीओ का क्या है लेटेस्ट GMP।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
‘इश्यू टाइप’ के तहत, ‘इक्विटी’ चुनें।
‘इश्यू नेम’ के तहत, ड्रॉपबॉक्स में ‘ओसवाल पंप्स लिमिटेड’ चुनें।
अपना एप्लीकेशन नंबर या परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) दर्ज करें।
फिर, खुद को सत्यापित करने के लिए ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ पर क्लिक करें और ‘सर्च’ विकल्प पर क्लिक करें।
आपकी शेयर आवेदन स्थिति आपकी स्क्रीन पर दिखाई देग
ओसवाल पंप्स आईपीओ को 34.42 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन
Oswal Pumps IPO 13 जून से 17 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ₹1,387.34 करोड़ के इस मेनबोर्ड आईपीओ को 34.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 1,62,12,980 शेयरों के मुकाबले 55,80,42,696 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने क्रमशः 3.60 गुना और 36.70 गुना बोली लगाई। वहीं QIB कोटे को 88.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
आईपीओ को पहले दिन और दूसरे दिन क्रमशः 0.42 गुना और 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ कम प्रतिक्रिया मिली। हालांकि बोली के अंतिम दिन NII और QIB ने इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला। इस IPO का प्राइस बैंड ₹584-614 प्रति शेयर तय किया गया था। आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, सीएलएसए इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
क्या है लेटेस्ट GMP?
IPO मार्केट एक्स्पर्ट्स के अनुसार, ओसवाल पंप्स लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में ₹667 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो ₹614 के आईपीओ ऊपरी प्राइस बैंड पर 8.63 प्रतिशत GMP दिखाता है। ओसवाल पंप्स लिमिटेड के शेयर 20 जून, 2025 को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।
